Railway Stock: रॉकेट की स्पीड से भाग रहा रेलवे का ये शेयर, एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
Indian Railway Finance Corp: रेलवे के शेयर्स निवेशकों को लगातार बंपर रिटर्न दे रहे हैं. IRFC के शेयर में पैसा लगाने वालों की मौज आ गई है. इस स्टॉक ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 41 फीसदी का रिटर्न दे दिया है.
Multibagger Railway Stock: इंडियन रेलवे (Indian Railways) की कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. रेलवे के शेयर IRFC Ltd (Indian Railway Finance Corporation Ltd) ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे दिया है. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों (IRFC Share Price) में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिल रही है. कल यानी सोमवार को IRFC के शेयर 20 फीसदी तक चढ़ गए थे. रेलवे की इस कंपनी का शेयर आज भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इस शेयर में आज भी अपर सर्किट लग गया है. रेलवे का ये स्टॉक मंगलवार को 6.07 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. जिसके बाद में शेयर 70.75 रुपये के लेवल को पार कर गया.
52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल पर शेयर
IRFC के शेयर ने आज 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड लेवल बनाया है. पिछले 5 कारोबारी दिनों में इस कंपनी का शेयर 41.64 फीसदी यानी 20.80 रुपये बढ़ गया है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर में 150.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एक साल पहले इस कंपनी का स्टॉक 22 रुपये के लेवल पर था.
80 के लेवल तक जा सकता है स्टॉक
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि रेलवे की इस कंपनी का शेयर अभी 80 रुपये के लेवल तक जा सकता है. रेल मंत्रालय द्वारा 2024-2031 के दौरान 5.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश कार्यक्रम के लिए कैबिनेट की मंजूरी मांगने के बाद रेलवे स्टॉक ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं. IRFC दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर तेज रुख दिखा रहा है.
एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा बढ़ा शेयर
YTD समय की बात करें तो इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 115.05 फीसदी यानी 32.90 रुपये का रिटर्न दिया है. 2 जनवरी को इस स्टॉक की कीमत 32.90 रुपये के लेवल पर थी. वहीं, पिछले एक साल में ये स्टॉक 220.14 फीसदी यानी 48.65 रुपये तक बढ़ गया है.
3 अंकों में जल्द ट्रेड करेगा शेयर
जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट के मुताबिक, इस शेयर में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है. 50 रुपये के ऊपर के ब्रेकआउट के बाद में बहुत ही जल्दी ये शेयर 3 अंकों में ट्रेड करने के लिए तैयार है.
2021 में हुई थी शेयरों की लिस्टिंग
IRFC के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग 29 जनवरी 2021 को हुई थी. आईपीओ में यह शेयर निवेशकों को 26 रुपये के भाव पर मिला था. इस कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह फाइनेंस मार्केट से पैसा जुटाती है. इसका इस्तेमाल रोलिंग स्टॉक के लिए होता है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)