Indian Railways Passenger Reservation System in Delhi: अगर आप रेलवे से सफर करते हैं तो आपके लिए बहुत काम की खबर है. असल में रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस (PRS) 22 और 23 अप्रैल को करीब साढ़े तीन घंटे के लिए बाधित रहेगी. इस अवधि में आप न तो टिकट कैंसल करवा पाएंगे और न ही टिकट रिजर्वेशन करवा पाएंगे. यही नहीं, आप इस इस दौरान सीटों की ऑनलाइन बुकिंग, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ या ईडीआई सेवाओं का लाभ भी हासिल नहीं कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज रात रेलवे की बुकिंग में होगी दिक्कत


रेलवे (Indian Railways) से मिली जानकारी के मुताबिक आप 22-23 अप्रैल को 139 नंबर पर कॉल करने पर ट्रेन के परिचालन (Passenger Reservation System) से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकेगी. इस दौरान आप दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर न तो कोई टिकट बुक करवा सकते हैं और न ही रद्द. करीब साढ़े तीन घंटे तक परेशानी झेलने के बाद यह सुविधा फिर से बहाल हो जाएगी. 


नहीं करवा पाएंगे रिजर्वेशन-कैंसलेशन


भारतीय रेलवे (Indian Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक डेटाबेस कंप्रेशन एक्टिविटी को अपडेट करने की वजह से पीआरएस सिस्टम (Passenger Reservation System) अस्थाई तौर पर बाधित रहेगा. इस वजह से दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं 22 अप्रैल को रात 11.45 बजे से लेकर 23 अप्रैल 2023 को तड़के सुबह 3.15 बजे तक बंद रहेगी. इन 3.30 घंटे के दौरान लोग पूछताछ सेवा, रिजर्वेशन, कैंसलेशन, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे. 


आखिर क्या होता है PRS सिस्टम?


रेलवे (Indian Railways) अधिकारी के अनुसार हर रेलवे स्टेशन पर ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए पीआरएस सिस्टम होता है. इस सिस्टम (Passenger Reservation System) की मदद से ही रेलवे की टिकट प्रणाली काम करती है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर रिजर्वेशन, पूछताछ सिस्टम, कैंसलेशन जैसे काम किए जाते हैं. काम का बोझ बढ़ने की वजह से इस पर भारी वर्कलोड होता है, जिसके चलते उसे समय-समय पर अपग्रेड करते रहना बहुत जरूरी होता है. इसके अपडेट होने के बाद सर्विस फास्ट हो जाती है और बुकिंग की स्पीड में तेजी आती है. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|