Indian Railways Alert: 7 मई से नहीं चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले यहां चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
Indian Railways: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके जरूरी खबर है. Eastern Railway ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 7 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.
नई दिल्ली: Indian Railways: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके जरूरी खबर है. Eastern Railway ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 7 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए हैं.
16 स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं
रेलवे ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या में कमी के कारण ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट शेयर करके ये बताया है कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा.
ये भी पढ़ें- LPG Offers: रसोई गैस सिलेंडर पर मिल रही है 800 रुपये तक छूट!, 31 मई तक ऐसे उठा सकते हैं फायदा
ये रही 16 ट्रेनों की पूरी लिस्ट जो पूर्वी रेलवे ने रद्द की हैं. आप भी नजर डालिए
ट्रेन संख्या | ट्रेन | स्टेटस |
02019 | हावड़ा-रांची | रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन, रद्द |
02020 | रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन | रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन, रद्द |
02339 | हावड़ा-धनबाद स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द. |
02340 | धनबाद-हावड़ा स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द. |
03027 | हावड़ा-अजीमगंज स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द. |
03028 | अजीमगंज-हावड़ा स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द. |
03047 | हावड़ा-रामपुरहाट स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द. |
03048 | रामपुरहाट-हावड़ा स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द. |
03117 | कोलकाता-लालगोला स्पेशल | मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार को, रद्द. |
03118 | लालगोला-कोलकाता स्पेशल | सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को, रद्द. |
03187 | सियालदाह-रामपुरहाट स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द |
03188 | रामपुरहाट-सियालदह स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द |
03401 | भागलपुर-दानापुर स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द |
03402 | दानापुर-भागलपुर स्पेशल | प्रतिदिन चलती है, रद्द |
03502 | आसनसोल-हल्दिया स्पेशल | रविवार को छोड़कर चलने वाली, रद्द. |
03501 | हल्दिया-आसनसोल | रविवार को छोड़कर चलने वाली, रद्द. |
हालांकि यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से 21 स्पेशल ट्रेनों के फेरों को और बढ़ाया जा रहा है. स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित फेरों की बुकिंग 6, 7 और 8 मई, 2021 से आरक्षण केन्द्रों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- LIC ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर, 10 मई से कामकाज के नियमों में लागू होंगे ये बड़े बदलाव
LIVE TV