नई दिल्ली: Indian Railways: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके जरूरी खबर है. Eastern Railway ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें 7 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए हैं. 


16 स्पेशल ट्रेनें रद्द की गईं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या में कमी के कारण ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट शेयर करके ये बताया है कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा. 


 



ये भी पढ़ें- LPG Offers: रसोई गैस सिलेंडर पर मिल रही है 800 रुपये तक छूट!, 31 मई तक ऐसे उठा सकते हैं फायदा


ये रही 16 ट्रेनों की पूरी लिस्ट जो पूर्वी रेलवे ने रद्द की हैं. आप भी नजर डालिए


ट्रेन संख्या     ट्रेन स्टेटस
02019    हावड़ा-रांची रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन, रद्द
02020     रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन, रद्द 
02339    हावड़ा-धनबाद स्पेशल प्रतिदिन चलती है, रद्द.
02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन चलती है, रद्द.
03027  हावड़ा-अजीमगंज स्पेशल प्रतिदिन चलती है, रद्द.
03028 अजीमगंज-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन चलती है, रद्द.
03047 हावड़ा-रामपुरहाट स्पेशल  प्रतिदिन चलती है, रद्द.
03048  रामपुरहाट-हावड़ा स्पेशल  प्रतिदिन चलती है, रद्द.
03117   कोलकाता-लालगोला स्पेशल  मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार को, रद्द.
03118   लालगोला-कोलकाता स्पेशल   सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को, रद्द.
03187 सियालदाह-रामपुरहाट स्पेशल    प्रतिदिन चलती है, रद्द
03188  रामपुरहाट-सियालदह स्पेशल प्रतिदिन चलती है, रद्द
03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल  प्रतिदिन चलती है, रद्द
03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल  प्रतिदिन चलती है, रद्द
03502  आसनसोल-हल्दिया स्पेशल रविवार को छोड़कर चलने वाली, रद्द.
03501  हल्दिया-आसनसोल रविवार को छोड़कर चलने वाली, रद्द.

हालांकि यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से 21 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को और बढ़ाया जा रहा है. स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित फेरों की बुकिंग 6, 7 और 8 मई, 2021 से आरक्षण केन्‍द्रों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी.


ये भी पढ़ें- LIC ग्राहकों के लिए बेहद जरूरी खबर, 10 मई से कामकाज के नियमों में लागू होंगे ये बड़े बदलाव


LIVE TV