Indian Railways: ट्रेन चलने से 10 मिनट पहले मिलेगा कंफर्म टिकट, हर महीने सफर करने वाले भी नहीं जानते यह तरीका
IRCTC Tatkal Ticket: अधिकतर मौकों पर आप सफर को लेकर पहले ही प्लान कर लेते हैं. लेकिन कभी-कभी अचानक प्लान बनने पर सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन टिकट को लेकर होती है. ऐसे में आप क्या कर सकते हैं, जिससे आपको टिकट मिल जाए और वो भी एकदम कंफर्म. आइए जानते हैं-
How To Get Confirm Train Ticket: देश के अंदर ट्रेन से सफर करना बहुत आम है. लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. लेकिन ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़भाड़ के कारण ट्रेन का कंफर्म टिकट पाना मुश्किल हो गया है. त्योहारी सीजन में तो यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है. कई बार लोगों को महीनों पहले से टिकट बुक करवाना पड़ता है. अगर किसी को अचानक कहीं जाना हो तो उन्हें तत्काल टिकट पर ही निर्भरता बढ़ जाती है. लेकिन उसके लिए भी पहले से बुकिंग करानी होती है. भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करता रहता है, लेकिन टिकट बुकिंग अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.
आम यात्रियों के लिए काफी परेशानी वाला प्रोसेस
तत्काल टिकट बुकिंग का सिस्टम (Tatkal Ticket Booking) आम यात्रियों के लिए काफी परेशानी वाला हो जाता है. जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होती है, टिकट एजेंट खास सॉफ्टवेयर का यूज करके अधिकतर सीटों को बुक कर लेते हैं. इससे आम लोगों को टिकट बुक कराने का मौका ही नहीं मिल पाता. जब तक उनका प्रोसेस पूरा होता है, तब तक सीटें फुल दिखाने लगता है. इसके अलावा, तत्काल टिकट की कीमत भी नॉर्मल टिकट से ज्यादा होती है. इससे यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है.
रेलवे की करंट टिकट सेवा है फायदेमंद
कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको अचानक कहीं जाना पड़ जाता है और आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाती. लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन चलने से कुछ देर पहले भी आप टिकट बुक करवा सकते हैं? जी हां और वो भी बिल्कुल कंफर्म सीट के साथ. इस सुविधा को रेलवे की करंट टिकट सेवा (Current Ticket Booking Online) कहते हैं. बहुत से लोगों को इस सुविधा के बारे में पता नहीं होता है. आइए जानते हैं करंट टिकट सुविधा का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.
यात्रियों के लिए अंतिम समय में यात्रा करने का मौका
रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए करंट टिकट बुकिंग की सुविधा की गई है. इस सुविधा के जरिये ट्रेन में खाली रह जाने वाली सीटों को ऐसे यात्रियों को दे दिया जाता है, जो यात्रा करना चाहते हैं. ये टिकट ट्रेन चलने से थोड़ी देर पहले जारी किए जाते हैं. इससे न सिर्फ ट्रेन की सभी सीटें भर जाती हैं, बल्कि यात्रियों को भी अंतिम समय में यात्रा करने का मौका आसानी से मिल जाता है.
IRCTC से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं टिकट
करंट टिकट बुक करने के दो तरीके होते हैं. पहले तरीके में आप IRCTC की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. दूसरा आप रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं. ट्रेन के रवाना होने से तीन से चार घंटे पहले आप इन दोनों तरीकों से पता कर सकते हैं कि करंट टिकट उपलब्ध हैं या नहीं. यह सुविधा अचानक बाहर जाने का प्लान करने वाले यात्रियों के लिए बहुत काम की है. इसके तहत आप ट्रेन रवाना होने से करीब चार घंटे पहले करंट टिकट बुक कर सकते हैं. आपके इसके तहत टिकट बुकिंग 5 से 10 मिनट पहले भी कर सकते हैं.