Indian Railways: भारतीय रेलवे को बड़ी कामयाबी, छह महीने में बना दिया कमाई का ताबड़तोड़ रिकॉर्ड
IRCTC: रेलवे की पैसेंजर सेगमेंट में अप्रैल से लेकर 8 अक्टूबर, 2022 तक सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 33,476 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल इस दौरान रेलवे की कमाई 17394 करोड़ रुपये थी.
Indian Railways Earning: भारतीय रेलवे के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के छह महीने बंपर साबित हुए हैं. इस दौरान रेलवे की यात्रियों से होने वाली आमदनी 92 प्रतिशत तक बढ़ गई है. जी हां, अप्रैल से लेकर अब तक रेलवे की कमाई करीब दोगुनी हो गई है. रेलवे की पैसेंजर सेगमेंट में अप्रैल से लेकर 8 अक्टूबर, 2022 तक सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 33,476 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले साल इस दौरान रेलवे की कमाई 17394 करोड़ रुपये थी.
यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 42.89 करोड़
रेलवे की तरफ से एक बयान में यह जानकारी दी गई. भारतीय रेलवे ने बताया कि पिछले साल इस दौरान पैसेंजर सेग्मेंट से 17,394 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. बयान के अनुसार, रिजर्वड पैसेंजर सेक्शन (Reserved Passenger Section) में एक अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2022 के दौरान टिकट बुक करने वाले यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 42.89 करोड़ है. यह संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 34.56 करोड़ की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है.
पिछले वर्ष की समान अवधि से 197 प्रतिशत अधिक
इसके अलावा रेलवे ने एक अप्रैल से 8 अक्टूबर, 2022 के बीच रिजर्वड पैसेंजर सेक्शन से 26,961 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान अर्जित 16,307 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 65 प्रतिशत अधिक है. बिना आरक्षण यात्रा करने वाले लोगों के खंड में इसी अवधि के दौरान यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 268.56 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 197 प्रतिशत अधिक है.
पिछले साल की इसी अवधि में ऐसे यात्रियों की कुल अनुमानित संख्या 90.57 करोड़ थी. बयान के अनुसार, इस साल एक अप्रैल 8 अक्टूबर तक की अवधि में अनारक्षित यात्री खंड से 6,515 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया. यह पिछले साल की इसी अवधि के दौरान अर्जित 1,086 करोड़ रुपये के राजस्व से 500 प्रतिशत ज्यादा है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर