Indian Railways: वैष्णो देवी जाने वालों को मिला तोहफा, रेलवे सस्ते में करा रहा माता के दर्शन
Vaishno Devi Darshan: अब रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक ऐसा खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप सस्ते में वैष्णो देवी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.
Indian Railways Update: अगर आपका भी माता वैष्णो देवी (vaishno devi) जाने का कोई प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक ऐसा खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप सस्ते में वैष्णो देवी समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. IRCTC ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस पैकेज में हरिद्वार, वैष्णो देवी, अमृतसर और मथुरा समेत कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं.
जानें पैकेज की पूरी डिटेल्स-
>> पैकेज का नाम - Mata Vaishnodevi with Uttar Bharat Darshan
>> कितने दिन का होगा टूर पैकेज - 10 रात/11 दिन
>> किस तारीख से कर सकते हैं सफर - 11.08.2023 से 21.08.2023
>> किन जगहों के कराए जाएंगे दर्शन - हरिद्वार - वैष्णो देवी - अमृतसर - मथुरा - आगरा - अयोध्या
कितना लगेगा किराया?
इस पैकेज में किराए की बात की जाए तो इकोनॉमी क्लास का किराया 17,700 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. इसके अलावा स्टैंडर्ड क्लास का किराया 27,400 रुपये प्रति व्यक्ति होगा और कंफर्ट क्लास का किराया 30,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.
इन जगहों के कराए जाएंगे दर्शन-
>> हरिद्वार - भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी पर गंगा आरती
>> ऋषिकेश - राम झूला, त्रिवेणी घाट
>> कटरा - माता वैष्णों देवी मंदिर
>> अमृतसर - गोल्डन टेंम्पल और बाघा बॉर्डर
>> मथुरा - मथुरा और वृंदावन
>> आगरा - ताज महल
>> अयोध्या - राम जन्मभूमि मंदिर और सरयू नदी
इकोनॉमी क्लास
इकोनॉमी क्लास की बात करें तो इसमें आपको स्लीपर क्लास में सफर करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा रहने के लिए नॉन एसी रूम की सुविधा मिलेगी.
स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास
स्टैंडर्ड क्लास में यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा एसी रूम में रहने की सुविधा मिलेगी. वहीं, कंफर्ट क्लास में आपको एसी में सफर करने के साथ ही एसी रूम में रहने की भी सुविधा मिलेगी.