भारतीय रेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 3 करोड़ यात्रियों ने किया ट्रेन से सफर
रेल मंत्रालय ने रिकॉर्ड 180 लाख सबअर्बन यात्रियों को सफर कराया. सभी यात्रियों की संख्या जोड़ने के बाद देश की रेल सिस्टम के लिए नया क्राइटेरिया स्थापित हो गया है. बयान में यह भी कहा गया कि भारतीय रेल ने यह उपलब्धि साल के सबसे व्यस्त महीने के दौरान हासिल की है.
Indian Railways Travelling Record: देश में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. लाखों की यह संख्या कई बार एक करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गई है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेल मंत्रालय की तरफ से दी गई हालिया जानकारी के अनुसार 4 नवंबर 2024 को ट्रेन से 3 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया. यात्रियों की यह संख्या भारतीय रेल के लिए नए रिकॉर्ड बनाने को लेकर अहम है. मंत्रालय ने इसे देश के परिवहन इतिहास में ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है.
सबसे व्यस्त महीने के दौरान हासिल की यह उपलब्धि
जानकारी के अनुसार 4 नवंबर को, भारतीय रेल से 120.72 लाख नॉन-सबअर्बन यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित यात्री शामिल थे. इसके अलावा, रेल मंत्रालय ने रिकॉर्ड 180 लाख सबअर्बन यात्रियों को सफर कराया. सभी यात्रियों की संख्या जोड़ने के बाद देश की रेल सिस्टम के लिए नया क्राइटेरिया स्थापित हो गया है. बयान में यह भी कहा गया कि भारतीय रेल ने यह उपलब्धि साल के सबसे व्यस्त महीने के दौरान हासिल की है, जो भारतीय रेल की परिचालन कुशलता को दर्शाता है.
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर बना रिकॉर्ड
साल के इस व्यस्त समय में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर लाखों-करोड़ों लोग एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा करते हैं. एक राज्य से दूसरे राज्य की इस यात्रा के लिए अधिकतर लोग ट्रेन का सफर ही चुनते हैं. यही वजह है कि त्योहारी सीजन में ट्रेन में लोगों की भीड़ देखी जाती है. यात्रियों की इस भीड़ को संभालने और व्यवस्थित करने के लिए भारतीय रेल की ओर से अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन की भी व्यवस्था की जाती है.
इस बार रेलवे बोर्ड ने त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7,663 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 73 फीसदी अधिक है.