Navratri 2024: नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो गया है. हर साल नवरात्रि (Navratri) में बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाते हैं. अगर इस बार नवरात्रि में आपका भी वैष्णो देवी जाने का प्लान है तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप वैष्णो माता के दर्शन (Vaishno Devi Tour Package) आसानी से कर सकते हैं. आइए आपको इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

>> रेलवे के इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है. इसमें आपको माता के दर्शन करने का मौका मिलेगा. 
>> आपको ट्रेन के जरिए सफर करना होगा. 
>> इसमें यात्रियों को थर्ड एसी में ट्रैवल करना होगा.
>> आपको इस पैकेज में Taj Vivanta और इसके समाना होटल में रहने की सुविधा मिलेगी.
>> यह पैकेज 4 दिन का होगा.
>> नई दिल्ली - जम्मू - कटरा - बाणगंगा - कटरा - जम्मू - नई दिल्ली


कितना लगेगा किराया?


अगर इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए यात्रियों को 6795 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 7855 रुपये प्रति व्यक्ति और सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 10395 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च लगेगा. 


बच्चों का कितना होगा किराया?


अगर आपके साथ इस यात्रा में कोई बच्चा जा रहा है तो 5 से 11 साल तक चाइल्ड विद बैड का किराया 6160 रुपये प्रति चाइल्ड होगा और चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 5145 रुपये प्रति चाइल्ड होगा. 


राजधानी में करना होगा सफर


इस पैकेज में आपको राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12425 में सफर करना होगा. इस ट्रेन में यात्रियों को ओवरनाइट सफर करना होगा. इसके अलावा थर्ड एसी में सफर करना होगा. 


पैकेज में क्या-क्या मिलेगा- 


>> इस पैकेज में आपको थर्ड एसी से सफर करने का मौका मिलेगा.
>> आपको कटरा में 2 रात और 1 दिन ठहराया जाएगा.
>> इसके अलावा आपको होटल से रेलवे स्टेशन तक सफर करने के लिए नॉनएसी कार की सुविधा मिलेगी.
>> रेलवे और होटल की तरफ से फिक्स मेन्यू का खाना सर्व किया जाएगा.
>> माता वैष्णो देवी के साथ ही आप कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन भी घूम सकेंगे. 


ऑफिशियल लिंक


इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR01 पर विजिट कर सकते हैं.