Indian Railways: वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बढ़िया खबर, रेलवे ने दी ऐसी जानकारी, सुनकर खुशी से झूमे यात्री!
IRCTC Latest News: वैष्णों देवी जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी माता के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो रेलवे (Indian Railways) की ओर से आपके लिए शानदार सुविधा शुरू की गई है. जानें क्या है खासियत -
Indian Railways: वैष्णो देवी (Vaishno Devi Yatra) जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो रेलवे (Railways Tour Package) की ओर से खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें रेलवे आपको देवी मां के दर्शन करा रहा है. खास बात यह है कि इसमें आपको रहने-खाने की सुविधा के लिए अलग से कोई भी खर्च नहीं करना होगा.
लगेगें सिर्फ 3000 रुपये
आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप बहुत ही कम खर्च में वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. रेलवे ने बताया है कि अब आप सिर्फ 3 हजार से कम में खाने-पीने, रहने और दर्शन करने की सुविधा ले सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी (IRCTC) आपको ये सारी सुविधा दे रहा है. IRCTC इस टूर पैकेज मे आपको आम टूर से भी काफी सस्ता पैकेज दे रहा है.
कितना लगेगा किराया?
बता दें इस पैकेज में अगर आप सिंगल रूम लेना चाहते हैं तो आपको 5330 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, डबल शेयरिंग रूम लेते हैं तो आप 3240 रुपये में पैकेज बुक कर सकते हैं. वहीं. ट्रिपल शेयरिंग रूम वाले पैकेज की कीमत 2845 रुपये है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति बेड 1835 रुपये चुकाने होंगे.
क्या सुविधाएं आपको दी जाएंगी
>> आपके ट्रेन टिकट, रहने और खाने तक इन सबका इंतजाम IRCTC करेगी.
>> आपको उत्तर क्रांति ट्रेन का नॉन एसी स्लीपर क्लास का टिकट दिया जाएगा.
>> आपको दिल्ली रेलवे स्टेशन मे रात 8.30 बजे तक आना होगा.
>> अगले दिन आप दर्शन के लिए वैष्णो देवी पहुंचेंगे.
>> आप आईआरसीटीसी गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं.
>> खाने-पीने की सारी व्यवस्था आपको मिल जाएगी.
>> फिर आपके लौटने पर आपको एक शेयरिंग गाड़ी दी जाएंगी.
किसको मिलेगा लाभ
यदि आप एक सरकारी कर्मचारी हैं, तो आप अपनी कंपनी में सभी बिल जमा करके और अपना सारा पैसा वापस करके लीव ट्रेवल कॉम्पन्सेशन (LTC) से लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट से करें बुकिंग
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप irctctourism.com इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे