नई दिल्ली: अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन (Train) से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है. रेलवे बोर्ड (Railway Board) के अध्यक्ष वी के यादव ने शनिवार को बताया कि 12 सितंबर से 80 नई ट्रेने चलेंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, '80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.' यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.


ये है स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट



 



रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, 'विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.' यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.


ये भी पढ़ें: यूपी सरकार ने दिया पड़ोसी देश को झटका, चीनी कंपनियों को होगा करोड़ों का नुकसान


बताते चलें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) इंजीनियरिंग और डाक्टरी प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. बिहार में प्रवेश परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है.


VIDEO