नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Indian share markets) आज शानदार तेजी के साथ खुले हैं. निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 12000 के ऊपर खुला है, सेंसेक्स में भी 500 अंकों की तेजी है, और ये 41100 के पार कारोबार कर रहा है. भारतीय बाजारों में ये तेजी ग्लोबल बाजारों के अच्छे संकेतों के बाद दिखाई दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indices) की बात करें तो निफ्टी बैंक में 1.5 परसेंट की तेजी है. निफ्टी बैंक 26170 के ऊपर पहुंच गया है. बैंक के अलावा IT, मीडिया, FMCG, मेटल और ऑटो शेयरों में भी जोरदार तेजी देखने को मिली है. 


निफ्टी में बढ़ने वाले
SBI, HCL टेक, ग्रासिम, हिंडाल्को, टाटा स्टील, BPCL, UPL, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस


निफ्टी में गिरने वाले
हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड, टाइटन


बैंक शेयरों में तेजी 
SBI, फेडरल बैंक, IDFC फर्स्ट, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, RBL बैंक, 


ऑटो में हल्की खरीदारी 
मदरसन सूमी, आयशर मोटर्स, भारत फोर्ज, मारुति, M&M, बॉश, MRF, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड


FMCG शेयर चढ़े
मैक्डॉवल, टाटा कंज्यूमर्स, जुबिलेंट फूड्स, नेस्ले, VBL, गोदरेज कंज्यूमर्स, इमामी, UBL, HUL


मीडिया शेयरों में तेजी 
PVR, सन टीवी, ZEEL, आयनॉक्स, डिश टीवी


IT शेयरों में खरीदारी 
HCL टेक, L&T इंफोटेक, माइंडट्री, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, कोफोर्ज


LIVE TV