मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ जून को समाप्त सप्ताह में 381.156 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर से नीचे आ गया जिसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट आना है. इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.404 अरब डॉलर बढ़कर 381.167 अरब डॉलर की रिकॉर्ड उंचाई को छू गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 83 लाख डॉलर घटकर 357.282 अरब डॉलर रह गयीं. स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.095 अरब डॉलर पर अपरिवतर्ति बना रहा. अंतरराष्टीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 13 लाख डॉलर घटकर 1.470 अरब डॉलर रह गया.


आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 19 लाख डॉलर घटकर 2,307 अरब डॉलर रह गया.