Indigo Share: प्राइवेट सेक्टर की बड़ी विमान कंपनी इंडिगो के शेयर में आज 4 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली. एक खबर आते ही इंडिदो के शेयर धड़ाधड़ बिकने लगे. इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर में आज भारी बिकवाली का दवाब रहा. 39.4 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील के चलते आज यह शेयर दवाब में दिखा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरग्लोब एविएशन की प्रवर्तक इकाई इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को खुले बाजार के लेनदेन के जरिये एयरलाइन में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 3,367 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने 77,19,573 इक्विटी शेयर बेचे, जो इंडिगो ब्रांड एयरलाइन का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन में 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.


इन शेयरों को 4,362.04 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 3,367.31 करोड़ रुपये बैठता है. हिस्सेदारी बिक्री के बाद कंपनी में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज की शेयरधारिता 37.75 प्रतिशत से घटकर 35.76 प्रतिशत रह गई.  इस बीच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने 31.23 लाख शेयर खरीदे, जो इंटरग्लोब एविएशन में 0.81 प्रतिशत हिस्सेदारी है. अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं लगाया जा सका.