मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक मार्च, 2018 तक मुद्रास्फीति को 4% पर लाने के उद्देश्य से काम कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को पाने का रास्ता अब उनके उत्तराधिकारी तथा नई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) को तलाशना होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजन ने मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एजेंसी के पत्रकारों के साथ परिचर्चा में कहा, ‘जब नए गवर्नर और नई एमपीसी आएगी, तो वे तय करेंगे कि मार्च, 2018 तक 4% के मुद्रास्फीति के लक्ष्य को कैसे देखते हैं।’ राजन का कार्यकाल 4 सितंबर को पूरा हो रहा है। इससे पहले दिन में राजन ने घोषणा की कि एमपीसी 4 अक्टूबर की अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले काम करना शुरू कर देगी।