IMF ने घटाया भारत का ग्रोथ रेट, जानें अब किस दर से होगा इंडियन इकोनॉमी का विकास?
India GDP: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.1 फीसदी से घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ (International Monetary Fund) ने मंगलवार को कहा कि इसके बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा.
India GDP: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.1 फीसदी से घटाकर 5.9 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ (International Monetary Fund) ने मंगलवार को कहा कि इसके बावजूद भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. वैश्विक निकाय ने अपने वार्षिक विश्व आर्थिक परिदृश्य में 2024-25 के लिए वृद्धि पूर्वानुमान को घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया. इससे पहले जनवरी में अनुमान जताया गया था कि यह आंकड़ा 6.8 फीसदी रहेगा.
IMF का अनुमान आरबीआई से है कम
चालू वित्त वर्ष में 5.9 फीसदी की वृद्धि दर की तुलना में 2022-23 में वृद्धि दर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है. आईएमएफ का वृद्धि अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से कम है. आरबीआई के मुताबिक 2022-23 में वृद्धि दर सात फीसदी और चालू वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी रह सकती है.
जारी नहीं हुए जीडीपी आंकड़े
सरकार ने 2022-23 के लिए अभी जीडीपी आंकड़े जारी नहीं किए हैं. आईएमएफ के मुताबिक चीन की वृद्धि दर 2023 में 5.2 फीसदी और 2024 में 4.5 फीसदी रह सकती है. इसकी वृद्धि दर 2022 में तीन फीसदी थी.
IMF के अर्थशास्त्री ने क्या कहा?
आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे-ओलिवियर गौरिनचास ने कहा कि आपूर्ति-श्रृंखला की रुकावटें और युद्ध के कारण ऊर्जा तथा खाद्य बाजारों में पैदा हुई बाधाएं भी कम हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ज्यादातर केंद्रीय बैंकों द्वारा की गई मौद्रिक सख्ती का फल मिलना शुरू हो जाना चाहिए. साथ ही मुद्रास्फीति अपने लक्ष्यों की ओर वापस आ रही है.
2.8 फीसदी रह सकता है ग्रोथ रेट
उन्होंने कहा कि आईएमएफ के ताजा अनुमानों के मुताबिक वैश्विक वृद्धि दर इस साल 2.8 फीसदी और 2024 में तीन फीसदी रहेगी. इसके साथ ही मुद्रास्फीति भी 2022 के 8.7 फीसदी से घटकर इस साल सात फीसदी और 2024 में 4.9 फीसदी रह सकती है.
भाषा - एजेंसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|