Sukanya Samriddhi Scheme: अगर आपकी भी 5 साल की बेटी है और आप इस कंफ्यूजन में है कि उसके लिए कौन सा अकाउंट खोलें... तो अब बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. इस अकाउंट में अगर आप हर साल 50,000 का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपकी बेटी की 22 लाख से भी ज्यादा रुपये मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपनी बेटी की पढ़ाई या फिर शादी कहीं भी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही यह स्कीम काफी सुरक्षित है. इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज से ग्राहकों को काफी बड़ा फंड मैच्योरिटी पर मिल जाता है. इस समय सरकार की तरफ से इस स्कीम पर 8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. 


5 साल की बेटी के लिए करना है निवेश


उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी बेटी की उम्र 5 साल है और आप उसके लिए 2024 से निवेश की शुरुआत करते हैं तो ऐसे में आपकी बेटी को मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा-


हर साल करें 50,000 का निवेश


अगर आप सालाना अपनी बेटी के लिए 50,000 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको साल 2039 तक इस सरकारी स्कीम में पैसा डालना होगा. इस पूरी अवधि के दौरान आप कुल 7,50,000 का निवेश करेंगे. वहीं, इस पर आपको ब्याज के रूप में 14,94,845 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे. 


बेटी को मैच्योरिटी पर मिलेंगे 22 लाख रुपये


जब आपकी बेटी 18 साल की होगी तब आप उसके खाते से कुछ राशि निकाल सकते हैं. वहीं, साल 2045 में आपका अकाउंट मैच्योर हो जाएगा तो आप उस समय पूरी राशि निकाल सकते हैं. इस समय आपको 7,50,000 रुपये जमा के साथ में 14,94,845 रुपये ब्याज के भी मिलेंगे. यानी आपको कुल 22,44,845 रुपये मिलेंगे. 


क्या है योजना की खासियत?


इस सरकारी स्कीम में खाता खोलने के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होने चाहिए, जिसमें लगातार 15 साल तक निवेश किया जाता है. यह जॉइंट खाता होता है, जिसमें जब बच्ची की उम्र 21 साल हो जाती है तब खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं. यह योजना पूरी तरह से टैक्स फ्री है.