iPhone 15 का लोगों में दिखा क्रेज, बिक्री के पहले दिन ही तोड़ दिया रिकॉर्ड
Apple Store: आईफोन 15 को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. आईफोन 15 की बिक्री के पहले दिन एप्पल स्टोर के आगे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली और लोगों ने इस फोन को खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहकर इंतजार भी किया. वहीं अब फोन ने बिक्री के पहले दिन ही एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
iPhone 15 Price in India: आईफोन 15 की बिक्री की शुरुआत हो चुकी है. लोग अब ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आईफोन को खरीद सकते हैं. इस बीच आईफोन की बिक्री के पहले दिन ही एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है. भारत में बने ‘आईफोन-15’ को लेकर लोगों में भारी क्रेज है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी पहले दिन की बिक्री ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत बढ़ गयी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है.
आईफोन 15
एप्पल ने पहली बार ‘मेड-इन-इंडिया’ आईफोन उसी दिन उपलब्ध कराया है, जिस दिन उसने देश और दुनिया के अन्य हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया है. एक सूत्र ने कहा, “शुक्रवार शाम छह बजे तक ‘आईफोन-15’ सीरीज के फोन की बिक्री पहले दिन ‘आईफोन-14’ की तुलना में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर चुकी है. हर जगह लंबी कतारें हैं और ऑफिस का समय पूरा होने के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है.”
मेड-इन-इंडिया आईफोन
कंपनी ने ‘मेड-इन-इंडिया’ ‘आईफोन-15’ और ‘आईफोन-15 प्लस’ की बिक्री शुरू कर दी है. ये फोन गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं. इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले मॉडल की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है. ‘आईफोन 15 प्रो’ की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं.
कीमत
‘आईफोन 15 प्रो मैक्स’ की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज क्षमता में उपलब्ध हैं. एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले ‘आईफोन-15 प्रो मैक्स’ मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. ‘आईफोन-15’ सीरीज की बिक्री के साथ कई पहल की गईं. ग्राहक पहली बार दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद सकते हैं. (इनपुट: भाषा)