नई दिल्ली: IRCTC Work From Hotel: अगर आप अपने घर में बैठे बैठे ऑफिस का काम करके बोर हो चुके हैं और चाहते हैं कि अब थोड़ा सा चेंज होना चाहिए, तो ये खबर आपके लिए ही है. भारतीय रेलवे की ऑनलाइ टिकटिंग और कैटरिंग सेवाएं देने वाली IRCTC आपके लिए ही एक शानदार ऑफर लेकर आई है. 


IRCTC का 'Work From Hotel'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने Work From Home की तर्ज पर ही Work From Hotel पैकेज की शुरुआत की है. जिसके तहत आप अपने मनपसंद होटल के रूम में बैठकर शानदार माहौल में ऑफिस का काम कर सकते हैं. फिलहाल IRCTC का यह पैकेज केरल के होटलों में ही मिल रहा है. केरल में प्रकृति की गोद में बैठकर आप ऑफिस का काम निपटाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ी कीमत चुकानी होगी. पैकेज की बुकिंग  IRCTC वेबसाइट या IRCTC टूरिज्‍म मोबाइल ऐप्‍स से कर सकते हैं. 


IRCTC के पैकेज में क्या है


IRCTC का कहना है कि Work From Hotel उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो कोरोना महामारी की वजह से घर से काम करने को मजबूर हैं. इस ऑफर में पैकेज की शुरुआत 10,126 रुपये से शुरू है. इसमें पांच रात के लिए एक रूम में तीन लोग ठहर सकेंगे. इस पैकेज में डिसइन्‍फेक्‍टेड रूम, तीनों समय का भोजन, दो टाइम चाय/ काफी, वाई-फाई, सुरक्षित कार पार्किंग और ट्रैवल इंश्‍योरेंस शामिल है. यानी, इस पैकेज में अलग से कोई रकम नहीं चुकानी होगी. 


इन शहरों में मिलेंगे ऑप्‍शन 


IRCTC के मुताबिक, केरल के होटल्‍स में यह ऑप्‍शन उपलब्‍ध है. यह केरल के मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम, अलेप्पी, कोवलम, वायनाड और कोचीन शहरों के होटल्‍स में उपलबध है. इस ऑफर के तहत, न्यूनतम पांच दिनों के लिए पैकेज लेना होगा. बाद में इसे बढ़ाया जा सकेगा. IRCTC का दावा है कि इस ऑफर में कोविड सेफ्टी प्रोटेकॉल और साफ सफाई के स्टैंडर्ड काफी ऊंचे रखे जाएंगे. पैकेज की बुकिंग  IRCTC वेबसाइट या IRCTC टूरिज्‍म मोबाइल ऐप्‍स के जरिए कराई जा सकती है. 


ये भी पढ़ें-ये भी पढ़ें- Elon Musk का यू-टर्न और Bitcoin 17 परसेंट नीचे, Tesla का बिटक्वॉइन में पेमेंट लेने से इनकार


LIVE TV