नई दिल्लीः IRCTC Vaishno Devi: नए साल की अगर आप अच्छे से शुरुआत करना चाहते हैं तो फिर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) के इस पैकेज का फायदा ले सकते हैं. इस पैकेज के जरिए आप जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णों देवी की यात्रा कर सकते हैं. 


हिंदुओं में है बहुत मान्यता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के ज्यादातर लोगों के बीच इस मंदिर की बहुत मान्यता है. माता वैष्णों देवी मंदिर रायसी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित है. इस मंदिर में रविवार को हिमपात भी हुआ है. ऐसे में बोर्ड की तरफ से काफी इंतजाम किए गए हैं, ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो. मंदिर, 5,200 फ़ीट की ऊंचाई पर, कटरा से लगभग 12 किलोमीटर (7.45 मील) की दूरी पर स्थित है. टूर पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.


वाराणसी और लखनऊ से चलेगी ट्रेन
पैकेज की ट्रेन वाराणसी से हर गुरुवार को चलेगी. बीच में यह ट्रेन लखनऊ भी रुकेगी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की सारी डिटेल जारी कर देगी. ट्रेन का नंबर 12237/12238 है. यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 12.40 पर प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और शाम को 6 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 


VIDEO



टूर पैकेज से जुड़ी जानकारियां 


इस टूर पैकेज का नाम Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi है, जिसमें आप अक्टूबर से मार्च के दौरान यात्रा कर सकते हैं. 


कितना आएगा खर्च


इस ट्रेन में अकेले व्यक्ति का किराया 14,600 रुपये रुपये है, जबकि दो लोगों के लिए आपको प्रति व्यक्ति 9450 रुपये चुकाने होंगे. तीन लोग हैं तो 8500 रुपये किराया होगा. इसके अलावा अगर 5 से 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको 6800 रुपये देने होंगे अगर बच्चे के लिए बिस्तर भी चाहिए तो ये रकम 7300 रुपये हो जाएगी.


हिन्दू मान्यता के अनुसार, वैष्णो देवी मंदिर, शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिंदू मंदिरों में से एक है, वैष्णो देवी को माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर उत्तर भारत में सबसे पूजनीय पवित्र स्थलों में से एक है. यह भारत में तिरूमला वेंकटेश्वर मंदिर के बाद दूसरा सर्वाधिक देखा जाने वाला तीर्थस्थल है. 


 यह भी पढ़ेंः हर हफ्ते बदलेंगी LPG की कीमतें, जाने क्या कहता है PIB का फैक्ट चेक


ये भी देखें---