Indian Railways Confirm Ticket: क्या आप भी इस बार दिवाली और छठ पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं? और आपको भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. अगर ऐसा है तो अब आप बिल्कुल भी टेंशन न लें. रेलवे अब आपको घर जाने के लिए कंफर्म टिकट के लिए एक और सुविधा दे रहा है. वैसे तो रेलवे की तरफ से फेस्टिव स्पेशल कई दर्जन ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन अब आप रेलवे के VIKALP ऑप्शन के जरिए भी ट्रेन में टिकट बुकिंग करा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की विकल्प सुविधा का फायदा लेकर आप अपने घर जाने का कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं. रेलवे के विकल्प ऑप्शन में आपके कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. आइए आपको बताते हैं यह क्या सुविधा है और कैसे काम करती है?


बढ़ जाती है कंफर्म टिकट मिलने की संभावना


रेलवे की तरफ से इस सुविधा को साल 2015 में शुरू किया गया था. इस सुविधा के तहत आप ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट के लिए विकल्प ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं. अगर आप इस तरह से बुकिंग करते हैं तो आपके कंफर्म टिकट की संभावना बढ़ जाती है. 


रेलवे ATAS सुविधा


इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इस सुविधा के तहत रेलवे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराता है. रेलवे के VIKALP का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट 100 फीसदी मिल ही जाएगा. 


7 ट्रेनों को कर सकते हैं सलेक्ट


VIKALP स्कीम के तहत आप 7 ट्रेनों को सलेक्ट कर सकते हैं. यह ट्रेन बोर्डिंग स्टेशनों से डेस्टिनेशन तक 30 मिनट से लेकर 72 घंटे तक चलने वाली होनी चाहिए. अगर आप इस स्कीम को सलेक्ट करते हैं तो आपको कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगा. 


टिकट बुकिंग के टाइम चेक करें स्टेटस


IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आप अपनी ट्रेन में सीटों की उपलब्धता का स्टेटस चेक कर लें.अगर ट्रेन में सीट मौजूद नहीं है और मामला वेटिंग लिस्ट का है, तो आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान VIKALP को सेलेक्ट कर लें. इसके बाद में IRCTC आपसे आपके द्वारा सलेक्ट की गई दूसरी ट्रेनों के बारे में पूछता है.