Jindal Steel & Power Ltd Share Price: वैसे तो शेयर बाजार में कई स्टॉक्स मल्टीबैगर (multibagger stock 2023) बनकर सामने आए हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोरोना के समय में 62.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था और आज करीब 3 साल बाद कंपनी का शेयर 650 का लेवल पार कर गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर की कहानी
'शेयर की कहानी' सीरीज में आज हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Jindal Steel & Power Ltd (JSPL) है. इस शेयर ने साल 2020 के बाद से निवेशकों को 192 फीसदी का रिटर्न दे दिया है. अप्रैल 2020 में इस कंपनी के शेयर की कीमत 62 रुपये के लेवल पर थी और आज ये स्टॉक 656.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


शेयर का रिकॉर्ड और लो लेवल 
जिंदल स्टील का मार्केट कैप गिरकर 66,744 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी ने कुल 0.24 लाख शेयरों ने बीएसई पर 1.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जिंदल स्टील शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 700.00 रुपये और लो लेवल 377.00 रुपये है. 


कितना है स्टॉक का RSI?
जिंदल स्टील का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 52.6 पर है, जो दर्शाता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट है. स्टॉक का एक साल का बीटा 1.5 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत अधिक अस्थिरता का संकेत देता है. 


1 साल में 71 फीसदी बढ़ा स्टॉक 
जिंदल स्टील के शेयर ने निवेशकों को 6 महीने की अवधि में 14.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. 6 महीनों में कंपनी का स्टॉक 83.65 रुपये बढ़ा है. वहीं, अगर पिछले एक साल का चार्ट देखेंगे तो इस कंपनी का स्टॉक 71.45 फीसदी यानी 273.75 रुपये बढ़ गया है. 22 अगस्त 2022 को कंपनी का स्टॉक 383 रुपये के लेवल पर था. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)