Johnson Powder: दिग्गज कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट बैन, पाउडर में जहरीला रसायन मिलाने का आरोप; 15 हजार करोड़ का लगा जुर्माना
Johnson Powder: जॉनसन एंड जॉनसन बंद करेगी प्रोडक्ट, कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए मामला
Johnson And Johnson Baby Powder Cancer: घर- घर में इस्तेमाल किया जाने वाला जॉनसन एंड जॉनसन पाउडर अब बंद होने जा रहा है. अगले साल 2023 में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन अपने टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर (Talc Based Baby Powder) की बिक्री बंद कर रही है. दरअसल, अमेरिका में चल रहे कंज्यूमर सेफ्टी केस के चलते कंपनी को यह बड़ा फैसला लेना पड़ा. कंपनी अब दुनिया भर के पोर्टफोलियो से बेबी पाउडर हटाएगी यानी बेचना बंद करेगी.
कंपनी को क्यों लेना पड़ा ये फैसला?
गौरतलब है कि 2020 में कंपनी ने अपने पाउडर की बिक्री अमेरिका और कनाडा में बंद कर दी थी. दरअसल, इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार का हानिकारक फाइबर मिला था, जिसे कैंसर होने का खतरा हो सकता है. कंपनी पर 35 हजार महिलाओं ने बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप में केस किए थे. इसके बाद से ही कंपनी पर पाउडर को लेकर सवाल उठ रहे थे.
बंद होगा बेबी पाउडर
इस विवाद के बाद अमेरिका में इसकी मांग काफी कम हो गई थी. लेकिन मार्केट खराब न हो इसलिए कंपनी ने सेल घटने का हवाला देते हुए साल 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया, लेकिन अब भी ब्रिटेन सहित दुनिया के बाकी देशों में इसे बेच रही है.
कंपनी पर लगा 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना
कंपनी के ऊपर पेज इस आरोप में अमेरिका की एक कोर्ट ने कंपनी पर 15 हजार करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इस मामले में कोर्ट का कहना था कि कंपनी ने बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है. इतना ही नहीं, कंपनी पर आरोप था कि अपने प्रोडक्ट्स पर एस्बेस्टस मिलाती है. जज ने आदेश में यहां तक कहा कि कंपनी ने जो अपराध किया है, उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती है.
अमेरिका में पूरी तरह से बैन
अमेरिका में इस विवाद के बाद पूरी तरह से ये प्रोडक्ट बंद हो गया. बता दें कि वहां पर 1894 से बेचा जा रहा जॉनसन बेबी पाउडर हर घर की पहली पसंद था. अमेरिका में 1999 से कंपनी की इंटरनल बेबी प्रॉडक्ट डिविजन इसका मार्केटिंग रिप्रेजेंटेशन करती थी.
कंपनी ने जारी किया बयान
वहीं, अब इस मामले पर जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का बयान आया है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि दुनिया भर में पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में हमने वाणिज्यिक निर्णय लिया है. सभी कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर को विश्व स्तर पर 2023 में बंद कर दिया जाएगा.
जॉनसन परिवारों की रहेगा पसंद
कंपनी ने कहा कि हम दीर्घकालिक विकास के लिए बिजनेस को सर्वोत्तम स्थिति में लाने के लिए अपने पोर्टफोलियो का लगातार मूल्यांकन करते हैं. यह परिवर्तन हमारे उत्पाद को बेहतर बनाने, इनोवेशन और सभी की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा. जॉनसन एंड जॉनसन कंज्यूमर हेल्थ का एक प्रमुख वैश्विक ब्रांड है और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले वर्षों में जॉन्सन के प्रोडक्ट माता-पिता और परिवारों का पसंद बना रहेगा.
चिकित्सकों ने बताया था सुरक्षित
कंपनी ने बयान में कहा कि हम दशकों से मजबूती से खड़े हैं. दुनिया भर के चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपने विश्लेषण में पाउडर को सुरक्षित पाया था, जो इस बात की पुष्टि करता है कि जॉनसन बेबी पाउडर सुरक्षित है और इसमें एस्बेस्टस नहीं है और इससे कैंसर नहीं होता है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर