नई दिल्ली : रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने हावड़ा से हरिद्वार के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को तत्काल प्रभाव से आरा रेलवे स्टेशन पर रोकने  का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी छह माह तक प्रयोगात्मक तौर पर इस रेलवे स्टेशन पर रोकी जाएगी. इस स्टेशन पर इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रोका जाएगा. इस गाड़ी के आरा स्टेशन पर ठहराव की सूचना यात्रियों को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए भी दी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो मिनट के लिए ठहरेगी यह रेलगाड़ी
 हावड़ा से हरिद्वार के बीच चलने वाली यह कुंभ एक्सप्रेस रात 09.33 बजे आरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी की दिशा में हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस शाम  04.23 बजे आरा स्टेशन पर पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद यह गाड़ी रवाना हो जाएगी. इस गाड़ी के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलने के समय और मार्ग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.


ये भी पढ़ें : RRB Group D Exam : रेलवे ने परीक्षा स्पेशल रेलगाड़ियों के चलाने की तारीख बदली, जानिए शेड्यूल


भारी बारिश के चलते इस रूट पर रद्द की गईं रेलगाड़ियां
यदि आप शिमला जा रहे हैं और आपकी योजना ट्वाय टेन से शिमला जाने की है तो तो आपको निराश होना पड़ सकता है. पहाड़ो में भारी बारिश व फिसलन को को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कालका से शिमला रेलवे स्टेशन के बीच 25 सितम्बर को रेलगाड़ियों की सेवा को रद्द करने का निर्णय लिया है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यदि मौसम बेहतर होता है तो रेलवे ट्रैक व अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच के बाद 26 सितम्बर से इस रूप पर सेवा को फिर से बहाल किया जा सकता है. गाड़ियों के रद्द किए जाने की सूचना कालका और शिमला स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को दी जा रही है.