Share Market में निवेश से पहले पढ़ लें 5 टिप्स, बाजार की चाल समझने में होगी आसानी
Market Strategy: बुधवार के कारोबारी सत्र में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 774 अंक लुढ़ककर 60,205.06 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 226.35 अंक गिरकर 17,891.95 अंक पर बंद हुआ.
Share Market Tips: अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट के भी शुक्रवार को मजबूती के साथ खुलने की उम्मीद है. डाओ जोंस में 205 अंक की तेजी रही. इसके अलावा और नैस्डैक में 1.76 प्रतिशत और S&P 500 में 1.10 प्रतिशत की मजबूती आई. निक्केई भी 0.25 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ. इससे पहले बुधवार के कारोबारी सत्र में 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 774 अंक लुढ़ककर 60,205.06 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 226.35 अंक गिरकर 17,891.95 अंक पर बंद हुआ.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार को लेकर क्या है सलाह. आइए जानते हैं रिसर्च एनालिस्ट गौरव शर्मा से. गौरव शर्मा आपको बताएंगे कि आज आप ट्रेडिंग से पहले किन चीजों का ध्यान रखकर अपना पोर्टफोलियो मजबूत कर सकते हैं. बात करते हैं उन 5 प्वाइंट की, जिनसे आपको बाजार में निफ्टी, निफ्टी आईटी और बैंक निफ्टी की चाल समझने में आसानी होगी.
1. बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान डीआईआई (DII) ने निफ्टी के निचले स्तर पर जाने पर जोरदार खरीदारी की, इससे बुधवार को आखिरी घंटों में बाजार में तेजी आई.
2. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही है. यूएस फेड रिजर्व अगले हफ्ते 25 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकता है.
3. डाउ जोंस में तेजी देखी गई और यह 33948 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिकी बाजार हरे रंग के साथ बंद होने का असर यूरोपीय बाजार पर भी देखा गया और इसमें भी तेजी रही.
4. निफ्टी 17851, निफ्टी आईटी 29841 और बैंक निफ्टी को 41963 पर अच्छा समर्थन मिल सकता है.
5. निफ्टी ऑप्शन चेन का सेंटर 17950 के करीब रहने की उम्मीद है. 2 फरवरी को मार्केट एक्सपायरी पर रेंज 17650 से 18250 के बीच जाने की उम्मीद की जा रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ मार्केट की परफॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)