Post Office Internet Banking: जानिए कैसे करें एक्टिवेट और क्या होते हैं इसके फायदे
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (Post Office Savings Bank) के खाताधारक भी इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुविधा India Post खाताधारकों को देता है.
नई दिल्ली: पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (Post Office Savings Bank) के खाताधारक भी इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सुविधा India Post खाताधारकों को देता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक के खाताधारक हैं तो
ebanking.indiapost.gov.in पर जाकर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
कैसे मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा
जो खाताधारक इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं उनके पास एक वैध एक्टिव सिंगल या ज्वाइंट सेविंग अकाउंट होना चाहिए. जरूरी KYC डॉक्यूमेंट्स भी होना चाहिए साथ ही एक्टिव DOP, ATM या डेबिट कार्ड, वैध यूनीक मोबाइल नंबर, ई-मेल और PAN (Permanent Account Number) भी जरूरी है.
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक 'इंटरनेट बैंकिंग' के फायदे
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे को एक खाते से दूसरे खाते में भेजा जा सकता है. साथ ही यूजर्स इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बचत बैंक खाते से पैसा रेकरिंग डिपॉजिट (RD) खाते और पोस्ट ऑफिस के सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) खाते में ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक के खाताधारक इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के जरिए RD और FD के भी लेन-देन कर सकते हैं, उसे खोल या बंद कर सकते हैं
पोस्ट ऑफिस स्कीम को सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर माना जाता है. इन स्कीम्स में 100 रुपये हर महीने से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.
अगर आप इंडिया पोस्ट इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को शुरू करना चाहते हैं तो हम बताने जा रहे हैं कि कैसे इसको एक्टिवेट कर सकते हैं
कैसे करें एक्टिवेट
1. सबसे पहले आपको अपनी होम ब्रांच में जाना होगा, वहां पर इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक फॉर्म भरना होगा
2. इस एप्लीकेशन फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ भरकर जमा करें
3. जब आपका फॉर्म प्रोसेसिंग में लग जाएगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS अलर्ट आ जाएगा
4. मोबाइल पर आए SMS में एक URL दिया होगा, उस पेज को खोलें और हाइपरलिंक 'न्यू यूजर एक्टिवेशन' पर क्लिक करें
5. यहां मांगी गईं सभी जानकारियां भरें, इंटरनेट बैंकिंग लॉग-इन और पासवर्ड को अपने हिसाब से भरें
6. अब पासफ़्रेज़ के साथ सुरक्षा से जुड़े सवाल और जवाब लॉग-इन. पासफ़्रेज़ एक सुरक्षा ऐड-ऑन सुविधा है, जो पुष्टि करता है कि ग्राहक वास्तविक DOP के इंटरनेट बैंकिंग URL में प्रवेश कर रहा है.
LIVE TV