L&T का बड़ा दांव, इस कंपनी में खरीदेगी हिस्सेदारी; एक साल में दिया है 8 गुना रिटर्न
E2E Networks share price: दिल्ली स्थित ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है. पिछले 12 महीनों में E2E नेटवर्क्स के शेयर 800% बढ़े हैं.
Larsen & Toubro Ltd Share: इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप लार्सन एंड टुब्रो (L&T) क्लाउड सेवा कंपनी E2E नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,407.02 करोड़ रुपये में खरीदेगी. मंगलवार 5 नवंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि शेयरों के तरजीही आवंटन (preferential issue) के माध्यम से ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21% हिस्सेदारी हासिल करेगी.
इस कदम से क्लाउड तथा कृत्रिम मेधा सेवाओं में एलएंडटी की पहुंच बढ़ेगी, जो प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रमुख विकास क्षेत्र हैं. एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया, "कंपनी ने ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड में 21 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पांच नवंबर 2024 को एक निवेश समझौता किया है."
31 दिसंबर अधिग्रहण पूरा होने की संभावना
कंपनी की सूचना के अनुसार, एलएंडटी तरजीही आवंटन के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,079.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके अलावा वह द्वितीयक अधिग्रहण के माध्यम से अतिरिक्त छह प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 327.75 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. ई2ई नेटवर्क्स में हिस्सेदारी का अधिग्रहण 31 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. हालांकि, कंपनी ई2ई नेटवर्क्स में नियंत्रण हासिल नहीं करेगी.
एलएंडटी डेटा सेंटर एवं क्लाउड बिजनेस की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सीमा अंबष्ठ ने कहा, "ई2ई नेटवर्क्स के साथ सहयोग करने से हम अपने ग्राहकों को निर्बाध, ‘स्केलेबल’ तथा सुरक्षित क्लाउड अनुभव प्रदान कर सकते हैं. अपनी क्षमताओं को मिलाकर हम भारत में व्यवसायों के लिए तैयार किया गया एक क्लाउड परिवेश प्रदान कर रहे हैं जो विकास को बढ़ावा देना, लागतों को अनुकूलित करना और एआई व डिजिटल बदलाव की पूरी क्षमता का दोहन करना चाहते हैं."
E2E नेटवर्क का कई बड़ी कंपनियों के साथ समझौता
E2E नेटवर्क NVIDIA की मदद से अपने ग्राहकों को बड़े पैमाने पर सामान्य और AI-वर्कलोड करने में मदद करने के लिए सीपीयू और जीपीयू-आधारित क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करती है. E2E नेटवर्क का NVIDIA, Intel, AMD, Microsoft और Dell सहित प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता है.
दिल्ली स्थित ई2ई नेटवर्क्स लिमिटेड एक भारतीय क्लाउड कंपनी है जो अपने ग्राहकों को सार्वजनिक क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है. पिछले 12 महीनों में E2E नेटवर्क्स के शेयर 800% बढ़े हैं. स्टॉक वर्तमान में ₹4,950 पर कारोबार कर रहा है और 2024 में अब तक 616% बढ़ चुका है. वहीं, लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करती है.
मेक इन इंडिया की दिशा में अगला कदम: E2E नेटवर्क
E2E नेटवर्क्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तरुण दुआ ने कहा, "ई2ई नेटवर्क्स और लार्सन एंड टुब्रो के बीच रणनीतिक सहयोग भारत में घरेलू स्तर पर निर्मित ‘हाइपरस्केलर’ क्लाउड मंच को अपनाने के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह साझेदारी 'मेक इन इंडिया' की दिशा में अगला कदम है."