LIC Jeevan Labh Policy: अगर आप भी सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की है. एलआईसी (LIC) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार स्कीम पेश करता रहता है. दरअसल, एलआईसी हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं बनाता है. आज हम जानेंगे एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Policy) पॉलिसी के बारे में जिसमें आप हर महीने महज 233 रुपये जमा कर 17 लाख का मोटा फंड पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी


आपको बता दें कि यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936). इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है. बाजार ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होगा. यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.


क्या है पॉलिसी की खासियत?


  • एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.

  • इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.

  • इसमें 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है.

  • इस योजना में कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.

  • इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.

  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.

  • इसके प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.


नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनीफिट 


इस स्कीम की एक बड़ी खासियत है कि अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम जमा किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी. यानी आप इस योजना में निवेश कर निश्चित मुनाफा कमा सकते हैं.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें