घूसकांड में नाम अडानी का, लेकिन खबर आते ही डूबे LIC के ₹12000 करोड़, ये कौन सा है कनेक्शन
Why LIC share Fall: अडानी के शेयरों के गिरने के साथ ही देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को बड़ा झटका लगा. LIC को 12000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो गया. एलआईसी के 12000 करोड़ डूब गए.
LIC Investment in Adani: अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज ने अडानी समूह पर रिश्वत, धोखाधड़ी और फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगाए. इस खबर के आने के बाद गुरुवार, 21 नवंबर पर अडानी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. अडानी समूह के शेयर 23 फीसदी तक गिर गए. अडानी के शेयरों के गिरने के साथ ही देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी को बड़ा झटका लगा. LIC को 12000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो गया. एलआईसी के 12000 करोड़ डूब गए.
LIC को 12000 करोड़ का नुकसान
दरअसल एलआईसी से अडानी की 7 कंपनियों में भारी भरकम निवेश कर रखा है. सितंबर 2024 की शेयर होल्डिंग के मुताबिक एलआईसी ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशन, अडानी टोटल गैस, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सेमेंट में 11728 करोड़ रुपये का भारी भरकम निवेश किया है.
अमेरिका से आई खबर का असर
दरअसल अमेरिका में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी समेत छह लोगों पर कॉन्टैक्स हासिल करने के लिए सरकारी अफसरों को घूस देने के आरोप लगे. इस खबर के आने के बाद अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. अडानी के स्टॉक्स में गिरावट का असर उसके निवेशकों पर हुआ, जिसमें एलआईसी भी शामिल है.
अडानी के चलते एलआईसी को बड़ा नुकसान
अडानी की कंपनियों में निवेश करने वाली एलआईसी को सबसे ज्यादा नुकसान अडानी पोर्ट्स से हुआ. अडानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट के चलते उसे 5009 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं अडानी की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एटंरप्राइजेज के शेयर गिरने से एलआई के 3012 करोड़ रुपये डूब गए. इसी तरह से अंबुजा सीमेंट्स के चलते बीमा कंपनी को 1207 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इसके अलावा अडानी टोटल गैस, एनर्जी सॉल्यूशन, एसीसी और अडानी ग्रीन एनर्जी सबको मिलाकर ये नुकसान 12000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया.