नई दिल्ली: अब तक आपको अपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पॉलिसी की किसी भी जानकारी के लिए एजेंटों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. लेकिन अब आपको पॉलिसी से जुड़ी जानकारियों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब आप एक कॉल पर सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. 


एलआईसी से जुड़े सभी अपडेट एक कॉल पर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलआईसी अब अपने ग्राहकों को नई सुविधा दे रहा है. इसके तहत आपको पॉलिसी से जुड़ी किसी तरह की जानकारी या अपडेट के लिए एलआईसी एजेंट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आपको एलआईसी पॉलिसी, कोई नई स्कीम या फिर पुरानी स्कीम में कोई नए बदलाव संबंधी तमाम जानकारियां आपके एक कॉल पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको एक साधारण सी प्रक्रिया अपनाना है. 


ये भी पढ़ें- लॉकर यूज करने वाले ध्यान दें! RBI ने बदला नियम, आपको हो सकती है दिक्कत


जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया 


1. इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा.
2. इसके लिए आपको सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा.
3. इसके बाद आपको होम पेज पर सबसे ऊपर कस्टमर सर्विस नाम की कैटेगरी दिखेगी.
4. अब आप इस कैटेगरी पर क्लिक करें. अब आपको कई और सब कैटेगरी स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
5. अब आप इन कैटेगरी के भीतर 'अपडेट योर कॉन्टेक्ट' डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे. इस पेज पर आपसे मांगी गई सभी जानकारियों को भरें.
7. सभी जानकारियों को भरने के बाद आपसे डिक्लेरेशन के बारे में पूछा जाएगा और उस पर YES करने के बाद राइट क्लिक करके सब्मिट करें. 


ये भी पढ़ें- सरकरी बैंक के ग्राहकों के लिए खास मौका! जमा करें सिर्फ 28 रुपये और पाएं 4 लाख तक का फायदा


पॉलिसी डिटेल्स देना है जरूरी 


1. इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अगर आप एलआईसी के मौजूदा ग्राहक हैं तो आपसे आपका पॉलिसी नंबर पूछा जाएगा.
2. यहां आप अपना पॉलिसी नंबर डालने के बाद वेलिडेट पॉलिसी डिटेल्स के ऊपर क्लिक करें और पॉलिसी नंबर को वैरीफाई करें.
3. इस प्रक्रिया के बाद आपकी कॉन्टैक्ट डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट हो जाएगी.
4. इसके बाद आपको आपके फोन पर एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारियां, कोई नई पॉलिसी या फिर पुरानी पॉलिसी में किसी अपडेट जैसी जानकारियों के नोटिफिकेशऩ आने लगेंगे.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें