Business News Live Update: Ashneer Grover की फिर बढ़ी मुश्किलें, सेंसेक्स 62,000 के नीचे फिसला, L&T के शेयरों में आई बड़ी गिरावट
Business News Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 61,940 पर और निफ्टी 49 अंक की तेजी के साथ 18,315 अंक पर बंद हुआ.
Share Market Today: अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद डाउ जोंस (Dow Jones) में गिरावट देखी गई. दूसरी तरफ नैस्डैक (NASDAQ) 127 अंक जोड़कर 12,306.44 अंक पर पहुंच गया. SGX Nifty हरे निशान के साथ 18,387.5 अंक पर ट्रेड कर रहा है. एक समय SGX Nifty ने 18,423.5 का हाई बनाया. एशिया में निक्केई लाल निशान और कोरिया का कोस्पी हरे निशान में कारोबार कर रहा है. भारतीय शेयर बाजार ने भी गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले बुधवार को BSE सेंसेक्स 178 अंक चढ़कर 61,940 पर और निफ्टी 49 अंक की तेजी के साथ 18,315 अंक पर बंद हुआ.
नवीनतम अद्यतन
वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर मार्केट में रही गिरावट
Stock Market Closing: शेयर बाजार (Share Market) में वीकली एक्सपायरी के दिन भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह पाई और भारी उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई सेंसेक्स 35.68 अंक के मामूली नुकसान में रहा. लार्सन एंड टुब्रो में बिकवाली तथा देश में महंगाई का आंकड़ा जारी होने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से बाजार में गिरावट आई.SpiceJet ने जारी किया बयान
Indian Airline SpiceJet: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी इंसॉल्वेंसी के लिये अर्जी देने की कोई योजना नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने पांच करोड़ डॉलर के साथ उन विमानों को परिचालन में लाने का काम शुरू कर दिया है, जो अभी उड़ान नहीं भर रहे.Ashneer Grover के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब एक बार फिर से ग्रोवर पर संकट के बादल गहरा रहे हैं. अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है. इन लोगों पर 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
कच्चे सोयाबीन, सूरजमुखी तेल के आयात पर 30 जून तक सीमा शुल्क
वित्त मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ कच्चे सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर 30 जून, 2023 तक मूल सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (AIDC) की छूट दे दी है. यह छूट सिर्फ उन उन आयातकों के लिए है जिनके पास वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुल्क दर कोटा (TRQ) है.
केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में 3 भत्तों का फायदा देगी सरकार
कर्मचारियों को 1 जुलाई से जिन भत्तों का फायदा मिलेगा, उनमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं. इसके अलावा महंगाई भत्ता बढ़ने पर प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी उछाल आएगा.रुपया टूटकर 81.96 प्रति डॉलर पर
एशियाई बाजार के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमत में नरमी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 2 पैसे के नुकसान के साथ 81.96 प्रति डॉलर पर आ गया. फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला.निफ्टी के टॉप गेनर शेयर
ADANI ENT
ADANI PORTS
TECH MAHINDRA
UPL
INFYनिफ्टी के टॉप लूजर शेयर
DR REDDY
LT
HINDALCO
BHARTI AIRTEL
CIPLAसेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर
इंडसइंड बैंक
एनटीपीसी
टेक महिंद्रा
एसबीआई
आईसीआईसीआई बैंकसेंसेक्स के टॉप लूजर शेयर
एलएंडटी
भारती एयरटेल
आईटीसी
टाटा स्टील
टाटा मोटर्सशेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गिरावट
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई. 30 अंक वाला सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 62,158.10 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 18,357.80 अंक पर खुला. शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई.दिल्ली में बाइक टैक्सी को मंजूरी
दिल्ली की आप सरकार ने दिल्ली में बाइक कैब चलाने को मंजूरी दे दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनियों और सर्विस प्रोवाइडर्स के रेग्युलेशन के लिए पॉलिसी को मंजूरी दी है.अमेरिका में महंगाई के आंकड़े स्थिर, रिटेल महंगाई दर 4.9%
दो साल में पहली बार अमेरिकी में महंगाई दर 5% के नीचे पहुंची
IT शेयर में तेजी के दम पर NASDAQ 1% चढ़ा
नए प्रोडक्ट्स की घोषणा के दम पर अल्फाबेट में 4% की तेजी
DOW Jones 30 अंक नीचे और Nasdaq में तेजीअडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को खारिज किया
मॉरीशस में अडानी ग्रुप की फर्जी कंपनियां होने का आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिपोर्ट को मॉरीशस के वित्तीय सेवा मंत्री ने संसद में ‘झूठा और आधारहीन’ बताया. उन्होंने कहा कि उनका देश ओईसीडी के तय टैक्स नियमों का पालन करता है.