Business News Live: चलन में मौजूद 2,000 के ज्यादातर नोट 30 सितंबर तक वापस आ जाएंगे: शक्तिकांत दास

क्रियांशु सारस्वत Mon, 22 May 2023-7:39 pm,

Business News Live Updates: डाउ जोंस में 110 अंक की तेज ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 33,426.60 अंक पर आ गया. इसी तरह नैस्‍डैक ग‍िरकर 12,657.90 अंक पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक की मजबूती के साथ 61,729 पर और निफ्टी 73 अंक चढ़कर 18,200 अंक पर बंद हुए.

Stock Market News LIVE: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन घरेलू शेयर बाजार के ग‍िरकर कारोबार शुरू करने की उम्‍मीद है. दरअसल, कारोबारी सप्‍ताह के आख‍िरी द‍िन ग्‍लोबल मार्केट में ग‍िरावट देखी गई थी. इसका असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखा जा सकता है. सोमवार को SGX Nifty कमजोर खुला है और यह 30 अंक टूटकर 18,207.5 पर ट्रेड कर रहा है.


डाउ जोंस में 110 अंक की तेज ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 33,426.60 अंक पर आ गया. इसी तरह नैस्‍डैक ग‍िरकर 12,657.90 अंक पर आ गया. दूसरी तरफ एशियाई बाजार में जापान का निक्केई, कोरिया का कोस्पी हल्की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 300 अंक की मजबूती के साथ 61,729 पर  और निफ्टी 73 अंक चढ़कर 18,200 अंक पर बंद हुए.

नवीनतम अद्यतन

  • वैश्विक स्थिति, मौसम की अनिश्चितताएं आर्थिक वृद्धि के रास्ते में चुनौतियां: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट
    वैश्विक स्तर पर चुनौतियों और मौसम के स्तर पर अनिश्चितताओं को देखते हुए आर्थिक वृद्धि के नीचे और मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को अप्रैल महीने की मासिक आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा कि खपत में मजबूती है और इसमें चौतरफा वृद्धि है. वहीं क्षमता सृजन और रियल एस्टेट में निवेश को लेकर आकर्षण बढ़ रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अप्रैल में पूरे साल के आर्थिक परिणाम के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि, शुरुआत अच्छी हुई है.’’

  • सोने में गिरावट
    कमजोर वैश्चिक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

  • रिलायंस फाउंडेशन 27 राज्यों के 5,000 छात्रों को छात्रवृत्ति देगा
    रिलायंस फाउंडेशन 27 राज्यों के 5,000 छात्रों को छात्रवृत्ति देगा. इसके तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान करीब दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

  • तेजी के साथ बाजार बंद
    शेयर बाजार में आज सेंसेक्स ने 62044.46 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स आज 234 अंक (0.38%) की तेजी के साथ 61963.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने आज 18335.25 के स्तर का हाई लगाया. इसके अलावा निफ्टी में 111 अंक (0.61%) की तेजी देखने को मिली. वहीं निफ्टी ने आखिर में 18300 के पार क्लोजिंग देते हुए 18314.40 के भाव पर क्लोजिंग दी.

  • चलन में मौजूद 2,000 के ज्यादातर नोट 30 सितंबर तक वापस आ जाएंगे: शक्तिकांत दास
    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2,000 रुपये के ज्यादातर नोट वापस आ जाएंगे. चलन में मौजूद सबसे ऊंचे मूल्य की मुद्रा को अचानक वापस लेने की हैरान करने वाली घोषणा के बाद दास ने सोमवार को बातचीत में कहा कि यह फैसला केंद्रीय बैंक के मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 2,000 का नोट वैध मुद्रा बना रहेगा. गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन युद्ध और पश्चिम के देशों में कुछ बैंकों के विफल होने के बावजूद देश की मुद्रा प्रबंधन प्रणाली काफी मजबूत और विनिमय दर स्थिर है.

  • सोने-चांदी में तेजी
    हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी गई. वहीं, मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर दोनों ही कीमती धातुओं में ग‍िरावट देखी जा रही है. एमसीएक्‍स पर सोना ग‍िरकर 60270 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, सर्राफा बाजार में सोना चढ़कर 60760 रुपये पर पहुंच गया.

  • क‍िसी भी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं
    आरबीआई गवर्नर ने कहा क‍ि शक्‍त‍िकांत दास ने कहा क‍ि बैंक में 2000 रुपये का नोट बदलने के ल‍िए क‍िसी भी प्रकार के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने कहा आप नोट बदलने को लेकर क‍िसी भी तरह की च‍िंता नहीं करें. इसके ल‍िए पूरे चार महीने यानी 30 स‍ितंबर 2023 तक का समय द‍िया गया है. इसल‍िए बैंक आने की जल्‍दबाजी ब‍िल्‍कुल न करें.

  • क‍िसानों के ल‍िए सरकार का बड़ा अभ‍ियान
    योगी सरकार ने 22 मई से बड़ा अभ‍ियान शुरू क‍िया है. ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान 22 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा. इससे पहले सरकार के नुमाइंदों ने घर-घर जाकर ऐसे क‍िसानों की ल‍िस्‍ट तैयार की है, अलग-अलग कारणों से इससे वंचित हैं.

     

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर

    ADANI ENT
    ADANI PORTS
    DIVIS LAB
    POWER GRID
    NTPC

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर
    INDUSIND BANK
    UPL
    EICHER MOTORS
    NESTLE INDIA
    HINDALCO

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
    एनटीपीसी
    पावरग्र‍िड
    इंफोस‍िस
    सनफॉर्मा
    एलएंडटी

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
    इंडसइंड बैंक
    नेस्‍ले इंड‍िया
    एश‍ियन पेंट
    भारती एयरटेल
    एक्‍स‍िस बैंक

  • शेयर बाजार में ग‍िरावट
    हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में ग‍िरावट देखी गई. सोमवार सुबह सेंसेक्‍स 150 अंक ग‍िरकर 61,579.78 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी मामलू तेजी के साथ 18,201.10 अंक पर खुला. बाजार खुलने के कुछ देर बाद दोनों प्रमुख सूचकांकों में र‍िकवरी देखी गई. शुरुआती कारोबारी एनटीपीसी और इंफोस‍िस कंपन‍ियों के शेयर में तेजी देखी गई.

  • सोने की कीमत में तेजी
    2000 रुपये का नोट वापसी की खबर के बाद कुछ ज्‍वैलर ने सोने की खरीद पर 5-10 प्रतिशत प्रीमियम लेना शुरू कर दिया है। इससे पीली धातु का रेट बढ़कर 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इस समय सोना करीब 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link