Business News Live: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद

क्रियांशु सारस्वत Mon, 29 May 2023-5:07 pm,

Business News: हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 629 अंक चढ़कर 62,501 अंक पर और न‍िफ्टी 178 अंक की तेजी के साथ 18,499.35 अंक पर पहुंच गया.

Business News Live Updates: हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन देश के प्रमुख शेयर बाजार में तेजी द‍िखाई दी. अमेर‍िकी और एश‍ियाई बाजार से म‍िल रहे रुख के दम पर इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. SGX Nifty 171 अंक की तेजी के साथ 18,719 अंक पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा डाउ जोंस 329 अंक चढ़कर 33,093 पर बंद हुआ. नैस्‍डैक में भी तेजी देखी गई और यह 277 अंक चढ़कर 12,975 अंक पर पहुंच गया.


जापान के निक्केई और कोरिया के कोस्पी इंडेक्‍स भी हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. न‍िक्‍केई में 473 अंक की उछाल देखी गई और यह 31,390 अंक पर पहुंच गया. वहीं, कोस्‍पी मामूली तेजी के साथ 2,558.81 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 629 अंक चढ़कर 62,501 अंक पर और न‍िफ्टी 178 अंक की तेजी के साथ 18,499.35 अंक पर पहुंच गया.

नवीनतम अद्यतन

  • रुपया चार पैसे टूटकर 82.64 प्रति डॉलर पर
    अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने के कारण सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 82.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को 350.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

  • शेयर बाजार में तेजी
    सेंसेक्स ने आज 63026 अंक का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स ने 344.69 अंक (0.55%) की तेजी दिखाई. जिसके बाद सेंसेक्स 62846.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज उछाल बना रहा. निफ्टी ने आज 18641.20 का हाई बनाया. इसके साथ ही निफ्टी करीब 100 अंक तेज रही. आखिर में निफ्टी 99.30 अंक (0.54%) तेजी के साथ 18598.65 के स्तर पर बंद हुई.

  • 2,000 रुपये के नोट लाने, वापस लेने से भारतीय मुद्रा की स्थिरता पर संदेह पैदा हुआ: चिदंबरम
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये का नोट जारी करने और बाद में इसे वापस लेने से भारतीय मुद्रा की अखंडता और स्थिरता पर संदेह पैदा हुआ है.

  • सोने की कीमत में ग‍िरावट, चांदी में तेजी
    सोने की कीमत सोमवार को ग‍िरकर सर्राफा बाजार में 60,000 रुपये से नीचे पहुंच गई. हालांक‍ि दूसरी तरफ चांदी में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्‍स (MCX) की बात करें तो यहां पर सोने और चांदी दोनों में ही तेजी देखी जा रही है.

  • 2000 रुपये के नोट पर अदालत का बड़ा फैसला
    दिल्ली हाईकोर्ट ने बिना पर्ची भरे और पहचान पत्र के बिना 2,000 रुपये के नोट बदलने के नोट‍िफ‍िकेशन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी. मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने याचिका को खारिज किया.

     

  • दिल्ली हाई कोर्ट ने खार‍िज की याच‍िका
    बिना पर्ची भरे और पहचान पत्र के बिना 2,000 रुपये के नोट बदलने की अनुमति देने को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय ने खारिज की.

  • शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चढ़ा
    घरेलू और वैश्‍व‍िक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ ही विदेशी कोषों की लिवाली के चलते रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 82.54 पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.57 पर मजबूती के साथ खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 82.51 के स्तर पर पहुंच गया.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर
    M&M
    SBI LIFE
    HDFC
    INDUSIND BANK
    HDFC LIFE

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर
    ONGC
    SUN PHARMA
    DIVIS LAB
    POWER GRID
    CIPLA

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
    मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
    एचडीएफसी
    इंडसइंड बैंक
    एचडीएफसी बैंक
    बजाज फ‍िनसर्व

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
    सनफॉर्मा
    मारुत‍ि
    एचसीएल टेक्‍नोलॉजी
    पावरग्र‍िड
    एश‍ियन पेंट

  • शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी
    ग्‍लोबल मार्केट में तेजी के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. कारोबारी सप्‍ताह के पहले द‍िन सेंसेक्‍स 300 अंक ऊपर 62,801.54 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी 18,619.15 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी में तेजी का स‍िलस‍िला जारी है.

  • PFC का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़ा
    एनबीएफसी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 42.66 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,128.63 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,295.90 करोड़ रुपये था.

  • पेट्रोल-डीजल के रेट में तेजी, यहां महंगा हुआ तेल
    तेल कंपन‍ियों की तरफ से 29 मई को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी क‍िये गए. चार महानगरों में तेल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. लेक‍िन कुछ शहरों में इसकी कीमत में बदलाव हुआ है. नोएडा, गुरुग्राम, गाज‍ियाबाद और जयपुर आद‍ि शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव आया है.

  • भारत में टैक्‍स कलेक्‍शन काफी ज्‍यादा
    मशहूर अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने कहा क‍ि भारत दुनिया का सबसे अमीर देश नहीं है, लेक‍िन यहां टैक्‍स कलेक्‍शन काफी ज्‍यादा है और ऐसे में इनकम टैक्‍स की दर को मौजूदा करीब 40 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जाना चाहिए.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link