Business News Live: आरबीआई पेमेंट के लिए बना रहा नया सिस्टम, Sensex 62,900 के पार हुआ क्लोज
Business News: कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 25 अंक चढ़कर 2,584 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 344 अंक चढ़कर 62,846 अंक पर और निफ्टी 99 अंक की तेजी के साथ 18,598.65 अंक पर पहुंच गया.
Business News Live Updates: सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में मजबूती के दम पर मंगलवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई. एशियाई मार्केट में मिला-जुला रुख देखा जा रहा है. SGX Nifty 13 अंक की तेजी के साथ 18,703.5 अंक पर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिकी बाजार में भी इससे पहले तेजी दर्ज की गई और डाउ जोंस 329 अंक चढ़कर 33,093 पर बंद हुआ था. जापान के निक्केई में 98 अंक की गिरावट देखी गई और यह 31,135 अंक पर पहुंच गया. वहीं, कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 25 अंक चढ़कर 2,584 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 344 अंक चढ़कर 62,846 अंक पर और निफ्टी 99 अंक की तेजी के साथ 18,598.65 अंक पर पहुंच गया.
नवीनतम अद्यतन
आरबीआई तैयार कर रहा नई प्रणाली
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) किसी भी परिस्थिति में काम करने वाली भुगतान प्रणाली तैयार कर रहा है. प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी विनाशकारी घटनाओं के दौरान महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए यह प्रणाली उपयोगी होगी. केंद्रीय बैंक के अनुसार प्रस्तावित ‘लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम’ (LPSS) पारंपरिक प्रौद्योगिकियों से अलग होगा और इसे बहुत कम कर्मचारी कहीं से भी संचालित कर सकेंगे.बढ़ रहे बैंक धोखाधड़ी के मामले
बैंकिंग क्षेत्र में धोखाधड़ी के मामले 2022-23 में बढ़कर 13,530 हो गए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को इस बारे में आंकड़े जारी किए. धोखाधड़ी के इन मामलों में शामिल कुल राशि 30,252 करोड़ रुपये थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब आधी है.पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट
नायरा एनर्जी ने गवर्नमेंट ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुकाबले 1 रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचना शुरू कर दिया है. नायरा एनर्जी के प्रवक्ता ने कहा, घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने खुदरा बिक्री केंद्रों पर 1 रुपये की छूट दे रहे हैं.सोने और चांदी में गिरावट
एमसीएक्स (MCX) और सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों की कीमत में गिरावट देखने को मिली. मंगलवार दोपहर के समय एमसीएक्स पर सोना 144 रुपये गिरकर 59355 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 386 रुपये टूटकर 70739 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरकर कारोबार कर रहे हैं.वृद्धि गति बरकरार रहने की संभावना
मजबूत व्यापक आर्थिक नीतियों और जिंस कीमतों में नरमी के चलते देश की वृद्धि गति 2023-24 में बरकरार रहने की संभावना है. आरबीआई की तरफ से जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 82.68 पर पहुंच गया. इससे पहले रुपया सोमवार को 82.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.निफ्टी के टॉप गेनर
JSW STEEL
ONGC
ULTRACEMCO
ITC
HCL TECHनिफ्टी के टॉप लूजर
DIVISLAB
SBI LIFE
NESTLE IND
DR REDDY
HDFC LIFEसेंसेक्स के टॉप गेनर
आईटीसी
अल्ट्राटेक सीमेंट
एचसीएल
कोटेक बैंक
एनटीपीसीसेंसेक्स के टॉप लूजर
नेस्ले इंडिया
सनफॉर्मा
टीसीएस
टाटा स्टील
एचडीएफसीशेयर बाजार में तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ खुला. लेकिन बाद में इसमें तेजी देखी गई. इसी तरह निफ्टी सूचकांक भी 18,606.65 अंक पर ओपन हुआ.पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव नहीं
तेल कंपनियों की तरफ से 30 मई के लिए जारी पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आम लोगों को पुरानी कीमत पर ही पेट्रोल-डीजल भरवाना होगा. मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल पुराने रेट पर ही मिल रहा है.लंबे वीकेंड के बाद आज खुलेंगे अमेरिकी शेयर बाजार
कर्ज की लिमिट बढ़ने के प्रबल आसार से क्रूड ऑयल मजबूत
ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख, जापानी मार्केट में सुस्ती
हॉन्ग कॉन्ग में पिछले 5 दिनों से गिरावट का ट्रेंड