सेंसेक्स में 357 अंक की तेजी, 21000 के करीब पहुंचा न‍िफ्टी; नीचे आया सोना

क्रियांशु सारस्वत Wed, 06 Dec 2023-4:39 pm,

शेयर बाजार में बुधवार को लगातार सातवें द‍िन तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया. मंगलवार को सेंसेक्स 69,000 अंक के पार और निफ्टी 20,855 अंक पर बंद हुआ था. बीएसई पर ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़कर 346 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शेयर बाजार और ब‍िजनेस से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

तीन राज्‍यों में बीजेपी की जीत और आम चुनावों में स्‍थायी सरकार की उम्‍मीद में शेयर बाजार लगातार नए र‍िकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयर में न‍िवेश करने वाले न‍िवेशकों को 1.93 लाख करोड़ से ज्‍यादा का फायदा हुआ. तेजी का स‍िलस‍िला इस कारोबारी सप्‍ताह में लगातार तीसरे द‍िन भी जारी रहा. बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 69,653.73 अंक पर और न‍िफ्टी 82 अंक की तेजी के साथ 20,937.70 प्‍वाइंट पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार में नए आईपीओ Deepak Chemtex की ल‍िस्‍ट‍िंग हुई. इसने भी न‍िवेशकों को बंपर र‍िटर्न देकर खुश कर द‍िया. सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबरों के ल‍िए बने रह‍िए जी न्‍यूज के साथ-

नवीनतम अद्यतन

  • सोने में ग‍िरावट, चांदी में मामूली तेजी
    सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने के रेट में मामूली ग‍िरावट देखी गई. यह 21 रुपये ग‍िरकर 62266 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 47 रुपये प्रत‍ि क‍िलो की तेजी देखी गई और यह 74430 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर पहुंच गई. एमसीएक्‍स की बात करें तो यहां पर सोना 33 रुपये की तेजी के साथ 62218 रुपये पर और चांदी 9 रुपये टूटकर 75270 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई.

  • सेंसेक्‍स 357 अंक चढ़कर बंद
    शेयर बाजार में लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई. बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 357 अंक की मजबूती के साथ 69,653.73 अंक के र‍िकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी ने 82.60 अंक चढ़कर 20,937.70 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया. प‍िछले तीन कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 1900 अंक से ज्‍यादा की तेजी दर्ज कर चुका है.

  • प्याज, टमाटर की कीमत बढ़ने से थाली की कीमत बढ़ी
    प्याज और टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण नवंबर में सामान्य शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत मंथली बेस पर बढ़ गई है. एक घरेलू रेटिंग एजेंसी ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. क्रिसिल एमआईएंडए रिसर्च ने रिपोर्ट में कहा कि प्याज और टमाटर की कीमत में मासिक आधार पर 58 प्रतिशत और 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के कारण दाम में इजाफा हुआ है.

  • ओबेरॉय रियल्टी ने 196 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी
    ओबेरॉय रियल्टी ने अपने एक रियल एस्टेट प्रोजेक्‍ट के लिए महाराष्ट्र के ठाणे में 196 करोड़ रुपये में 6.4 एकड़ जमीन की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बातया कि जमीन की ‘रजिस्ट्री’ का काम पूरा हो गया है.

  • हिंदुस्तान जिंक देगी 6 रुपये प्रत‍ि शेयर का डिविडेंड
    वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 2023-24 के लिए 6 रुपये प्रति इक्‍व‍िटी शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी. कंपनी की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया, ‘निदेशक मंडल ने बुधवार को परिपत्र द्वारा पारित प्रस्ताव के जरिये वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 रुपये प्रति इक्‍व‍िटी शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है.

  • 4800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी हिमाद्री स्पेशलिटी
    हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल लिमिटेड, लिथियम-आयन बैटरी घटकों की निर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यह न‍िवेश अगले पांच से छह सालों में क‍िया जाएगा.

  • रैप‍िड रेल से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट
    नोएडा एयरपोर्ट को रैप‍िड रेल से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है. नया रूट गाजियाबाद से बनेगा. इस लाइन को द‍िल्‍ली-मेरठ आरआरटीएस (RRTS) के गाज‍ियाबाद स्‍टेशन से जोड़ा जाएगा. इसकी लंबाई करीब 71 क‍िमी होगी.

  • आईपीओ की धमाकेदार ल‍िस्‍ट‍िंग
    Deepak Chemtex के आईपीओ की शेयर बाजार में दमदार ल‍िस्‍ट‍िंग हुई है. कंपनी के आईपीओ की 90 परसेंट प्रीम‍ियम के साथ 152 रुपये पर ल‍िस्‍ट‍िंग हुई है. ल‍िस्‍ट‍िंग के कुछ देर बाद इस शेयर में 5 प्रत‍िशत का अपर सर्क‍िट लग गया और यह 159.60 रुपये पर पहुंच गया.

  • आरबीआई की एमपीसी मीट‍िंग शुरू
    र‍िजर्व बैंक की तीन द‍िवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा (RBI MPC Meeting) मीट‍िंग 6 द‍िसंबर को शुरू हो गई. जानकार इस बार रेपो रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं होने की उम्‍मीद कर रहे हैं. आरबीआई की तरफ से एमपीसी को लगातार पांचवी बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने की संभावना है.

  • सेंसेक्‍स में भले ही तेजी देखी जा रही हो लेक‍िन न‍िफ्टी शुरुआती स्‍तर से नीचे चला गया है। 20,950 पर ओपन होने वाला न‍िफ्टी सूचकांक सुबह करीब 10 बजे 20,933 के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया। न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स के बारे में देख‍िए-

    न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स
    ADANI PORTS
    ADANI ENT
    LTIM
    WIPRO
    UPL

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स
    BAJAJ-AUTO
    ICICI BANK
    EICHER MOT
    NTPC
    HERO MOTO CO

  • शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्‍स में मजबूती का स‍िलस‍िला जारी है। देख‍िए सेंसेक्‍स के क‍िन शेयर में सबसे ज्‍यादा तेजी देखी जा रही है?

    सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
    व‍िप्रो
    आईटीसी
    एश‍ियन पेंट
    नेस्‍ले इंड‍िया
    टेक मह‍िंद्रा

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
    एनटीपीसी
    आईसीआईसीआई बैंक
    भारती एयरटेल
    टाटा स्‍टील
    कोटक बैंक

  • सेंसेक्‍स में 240 अंक की तेजी
    शेयर बाजार में तेजी का स‍िलस‍िला जारी है. सेंसेक्‍स बुधवार सुबह 238.79 अंक की तेजी के साथ 69,534.93 अंक पर खुला. दूसरी तरफ न‍िफ्टी करीब 100 अंक ऊपर 20,950.75 अंक पर खुला. हालांक‍ि बाद में इसमें मामूली ग‍िराफट देखी गई. बैंक न‍िफ्टी 200 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 47,225 अंक पर कारोबार कर रहा है. न‍िफ्टी म‍िडकैप 9972 पर ट्रेंड करते देखा गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link