Business Live:साल के आखिरी हफ्ते की छुट्टी के साथ शुरुआत, शेयर बाजार बंद, रिलायंस-डिज्नी में हुई डील
Business Latest Update: साल का अंतिम सप्ताह की शुरुआत छुट्टी के साथ हुई है। क्रिसमस की छुट्टी के साथ शुरुआत के साथ आज शेयर बाजार खुला है। BSE-NSE में आज कारोबार बंद है। वहीं रिलायंस-डिज्नी के बीच डील हो गई है।दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट साइन किया है।
नई दिल्ली: सोमवार को साल 2023 के आखिरी हफ्ते की शुरुआत हो गई। साल के आखिरी हफ्ते की शुरुआत छुट्टी के साथ हुई है। सोमवार को शेयर बाजार बंद है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बीएसई और एनएसई में कारोबार स्थगित है। वहीं कई शहरों में बैंकों की छुट्टियां भी है। शेयर बाजार बंद रहने के चलते इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। वहीं आज एनएसई भी बंद है। इसके सारे सभी सेगमेंट में कारोबार बंद है। कल मंगलवार को बाजार खुलेगा। वहीं सोमवार को रिलायंस-डिज्नी के बीच मेगा डील को लेकर बड़ी खबर आई। दोनों कंपनियों के बीच नॉन-बाइंडिंग टर्मशीट साइन हो गया है। इस डील इंटरटेनमेंट सेक्टर में बड़ा बदलाव आने वाला है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील 51:49 के स्टॉक और कैश मर्जर से होगी। माना जा रहा है कि यह डील अगले साल फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा।
नवीनतम अद्यतन
सेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर
एनटीपीसी
महिंद्रा एंड महिंद्रा
टाटा स्टील
पावरग्रिड
आईटीसीसेंसेक्स के टॉप लूजर शेयर
इंफोसिस
मारुति
विप्रो
एचसीएल टेक्नोलॉजी
टीसीएसशेयर बाजार में गिरावट
क्रिसमस के बाद खुले भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट देखी गई. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स करीब 10 अंक गिरकर 71,097.78 अंक पर खुला. शुरुआत में इसमें और टूट देखी गई और यह 71,012 अंक तक गिर गया. दूसरी तरफ निफ्टी सूचकांक 21,365.20 अंक खुला और यह हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है. इंफोसिस का शेयर 1.63 प्रतिशत गिकर 1536 रुपये पर कारोबार कर रहा है.भारत की तेज रफ्तार बढ़ती इकॉनमी विदेशी निवेशकों को अपनी ओर खींच रही है। इसी का नतीजा है कि साल 2023 में एफपीआई में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साल 2023 में एफपीआई ने भारतीय बाजार में लगभग 1.62 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। भारत की तेज रफ्तार इकॉनमी, कारोबार को लेकर बेहतर परिवेश, राजनीतिक स्थिरता, मजबूत आर्थिक वृद्धि ने निवेशी निवेशकों को अपनी ओर खींचने का काम किया है। वहीं अमेरिका में सुस्ती के चलते विदेशियों का पैसा भारत आ रहा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में निर्यात बढ़ाने और आयात को कम करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि निर्यात बढ़ाना और आयात कम करना देशभक्ति है। उन्होंने लोगों को स्वदेशी को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत पेट्रोल या डीजल की एक बूंद भी आयात नहीं करेगा, उस दिन देश के लिए नई आजादी की तरह होगा।
सरकार ईवी गाड़ियों को प्रमोट करने के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अफोर्डेबल बनाने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने लीथियम ऑयन बैटरी पर जीएसटी कम करने की सिफारिश की है। जीएसटी कम होने से इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की लागत कम होगी, जिसके उसकी कॉस्टिंग कम होगी और लोग उसे खरीदने के लिए आकर्षित हो सकेंगे।
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने साल 2023 में जबरदस्त वापसी की है। पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस साल म्यूचुअल फंड ने वापसी की है। इसके एसेट बेस में 9 लाख करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के डेटा के मुताबिक इस साल म्यूचुअल फंड में कुल निवेश 3.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं निवेशकों की संख्या 2 करोड़ तक पहुंच गई। सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में 1.66 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एसेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए ITR-1 (सहज) और ITR-4 (सुगम) फॉर्म जारी कर दिया है। इस बार इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। नए बदलाव के तहत टैक्सपेयर्स को सालभर में प्राप्त हुए नकदी के साथ-साथ अपने सभी बैंक खातों की जानकारी देनी होगी।
पेटीएम के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर पेटीएम में कर्मचारियों की छंटनी का सिलसिला शुरू हो गया है। फिनटेक कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए एक बार फिर से कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता अपनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम ने इस छंटनी में अपने कुल कर्मचारियों के करीब 10 फीसदी हिस्से की छुट्टी कर दी है।