Stock Market Live Update: ह‍िंडनबर्ग र‍िपोर्ट की हलचल के बीच शेयर बाजार में तेजी, अडानी ग्रुप के स्‍टॉक्‍स में भी र‍िकवरी

Business News Hindi Live: जनवरी 2023 में जब हिंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप के ख‍िलाफ आरोप लगाए गए तो ग्रुप के शेयर में भारी ब‍िकवाली शुरू हो गई. अब जब शॉर्ट सेलर फर्म ने सेबी चेयरपर्सन पर आरोप लगाया है तो यह देखने वाली बात होगी क‍ि स्‍टॉक मार्केट पर इसका क‍ितना असर देखा जाता है?

Share Market Live Updates 12 August 2024: हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप पर आरोप लगाए जाने के करीब डेढ़ साल बाद अब सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर कई आरोप लगाए हैं. हिंडनबर्ग की र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि सेबी चीफ माधबी पुरी बुच और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बिजनेस कनेक्शन हैं. हिंडनबर्ग की तरफ से यह र‍िपोर्ट शन‍िवार को जारी की गई. इस र‍िपोर्ट सामने आने के बाद बाजार के जानकारों की तरफ से भारतीय शेयर बाजार में संभलकर कदम उठाने की अपील की गई. इस पूरे मामले के बाद माधबी पुरी बुच ने इन आरोपों को न‍िराधार बताया है. इसके अलावा अडानी ग्रुप ने कहा क‍ि यह हमें बदनाम करने की कोश‍िश है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले से जुड़ा हर बड़ा और छोटा अपडेट जी न्‍यूज के साथ-

नवीनतम अद्यतन

  • परामर्श संस्थाओं के ग्राहकों की जानकारी साझा करें : हिंडनबर्ग
    अमेरिकी र‍िसर्च एंड इनवेस्‍ट कंपंनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने दावा किया कि बाजार रेग्‍युलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने सार्वजनिक रूप से बरमूडा / मॉरीशस फंड संरचना में निवेश की पुष्टि की है. हिंडनबर्ग ने कहा कि उन्हें अपने सभी परामर्श ग्राहकों के बारे में साफ जानकारी देनी चाहिए, जिनके साथ उनकी सिंगापुर और भारतीय परामर्श कंपनियों ने काम किया है. बुच और उनके पति द्वारा हिंडेनबर्ग के नवीनतम हमले को सेबी की व‍िश्‍वसनीयता पर हमला और ‘चरित्र हनन’ का प्रयास बताते हुए बयान जारी करने के कुछ घंटों बाद हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई पोस्ट किए और कहा कि दंपत्ति के बयान में कई महत्वपूर्ण बातों को स्वीकार किया गया और इससे कई महत्वपूर्ण प्रश्‍न भी खड़े होते हैं.

  • शेयर बाजार में र‍िकवरी का माहौल
    ह‍िंडनबर्ग की र‍िपोर्ट शन‍िवार को आने के बाद न‍िवेशक एक बार फ‍िर से सहम गए थे. लेक‍िन सोमवार के कारोबारी सत्र में इसका कोई असर नहीं देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में ग‍िरकर खुला बाजार अब हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रुप की कंपन‍ियों के शेयर में भी र‍िकवरी देखी जा रही है.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
    ग्रास‍िम
    जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील
    स‍िपला
    टाटा मोटर्स
    मारुत‍ि

    सेंसेक्‍ट के टॉप लूजर शेयर
    अडानी एंटरटेनमेंट
    अडानी पोर्ट
    एनटीपीसी
    एसबीआई लाइफ
    पावरग्र‍िड

  • सेंसेक्‍ट के टॉप गेनर शेयर
    एश‍ियन पेंट
    जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील
    टाटा मोटर्स
    एचडीएफसी बैंक
    मारुत‍ि

    सेंसेक्‍ट के टॉप लूजर शेयर
    अडानी पोर्ट
    एनटीपीसी
    पावरग्र‍िड
    एसबीआई
    आईसीआईसीआई बैंक

  • अडानी ग्रुप के शेयर टूटे
    कारोबारी सत्र की शुरुआत में अडानी ग्रुप के शेयरों में ग‍िरावट के कारण ग्रुप के कुछ स्‍टॉक्‍स लाल न‍िशान के साथ ट्रेड‍िंग करते देखे गए. अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अडानी व‍िल्‍मर, अंबुजा सीमेंट, एसीसी ल‍िम‍िटेड और एनडीटवी के शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है.

  • ग‍िरकर खुला शेयर बाजार
    ह‍िंडनबर्ग र‍िसर्च की तरफ से सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पत‍ि धवल बुच पर कई आरोप लगाए जाने के बाद शेयर बाजार में शुरुआती ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि कुछ देर बार में बाजार में र‍िकवरी का स‍िलस‍िला देखा गया. सोमवार को ट्रेड‍िंग सेशन की शुरुआत में सेंसेक्‍स 375 अंक ग‍िरकर 79,330 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 24,320 अंक पर खुला.

  • प्री-ओपन सेशन में टूटा बाजार
    हिंडनबर्ग रिसर्च की र‍िपोर्ट का असर प्री-ओपन‍िंग सेशन में शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. कारोबारी सत्र शुरू होने से पहले प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्‍स 375 अंक और न‍िफ्टी करीब 48 अंक की ग‍िरावट पर देखा गया. अडानी ग्रुप के शेयरों के सेंटिमेंट कमजोर देखा जा रहा है.

  • हिंडनबर्ग रिसर्च फ‍िर क‍िये कई सवाल?
    हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने अपना पक्ष रखा था और र‍िसर्च फर्म की तरफ से लगाए गए आरोपों को गलत बताया था. सेबी चीफ के बयान के बाद हिंडनबर्ग ने फ‍िर से हमला बोला और उनके जवाब के आधार पर कई नए सवाल क‍िये हैं. र‍िसर्च फर्म ने कहा कि सेबी की चेयरमैन माधबी बुच के जवाब में कई अहम स्वीकारोक्ति शामिल थीं और महत्वपूर्ण नए सवाल खड़े हुए हैं.

  • हरे न‍िशान पर ग्लोबल मार्केट
    ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत म‍िल रहे हैं. अध‍िकतर सूचकांक हरे न‍िशान पर कारोबार करते देखे गए. यूएस मार्केट में हल्‍दी तेजी आई है, डाउ 30 में 51.05 अंक की तेजी आई और यह 39,497 पर और S&P 500 करीब 25 प्‍वाइंट मजबूत होकर 5,344 अंक पर पहुंच गया. न‍िक्‍केई में भी तेजी देखी गई.

  • म्युचुअल फंड एसोसिएशन ने जारी क‍िया बयान
    भारतीय म्युचुअल फंड एसोसिएशन (AMFI) ने सेबी चीफ माधवी पुरी बुच के समर्थन में बयान जारी करते हुए कहा क‍ि हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से किए गए खुलासों का मकसद उनके भारतीय पूंजी बाजार में योगदान को कमजोर करना है. इससे बाजार में न‍िवेशकों का भरोसा कम होगा और यह देश की आर्थिक प्रगति को भी नुकसान पहुंचा रहा है. AMFI ने साफ कहा क‍ि हिंडनबर्ग रिपोर्ट का मकसद केवल सनसनी पैदा करना है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link