Stock Market LIVE: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, डूब निवेशकों के 14 लाख करोड़

शिवानी शर्मा Mar 13, 2024, 21:14 PM IST

Stock Market Live Updates: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है. इसके अलावा अमेरिकी स्टॉक मार्केट का इंडेक्स नैस्डैक अच्छी बढ़त के साथ क्लोज हुआ. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट से आज अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है. इसके अलावा अमेरिकी स्टॉक मार्केट का इंडेक्स नैस्डैक अच्छी बढ़त के साथ क्लोज हुआ. महंगाई आंकड़ों का असर बाजार पर देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी 22,460 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था. कच्चे तेल की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-


 

नवीनतम अद्यतन

  • ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी ने  आईटीसी लिमिटेड में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 17,485 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदा आंकड़ों के मुताबिक, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) ने अपनी सहयोगी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लिमिटेड के जरिये आईटीसी के 43.68 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों को खुले बाजार में बेच दिया. 

  • शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ. कारोबार दौरान यह 1,152.25 अंक तक टूट गया था. 

  • शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूट गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ. कारोबार दौरान यह 1,152.25 अंक तक टूट गया था. 

  •  

    भारी उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को देश में ई-परिवहन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की घोषणा की. अप्रैल, 2024 से जुलाई, 2024 तक (चार महीने) के लिए चलने वाली इस योजना पर 500 करोड़ रुपये का खर्च होगा. 

  • केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि यहां टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के संयंत्र से सेमीकंडक्टर का उत्पादन दिसंबर, 2026 से होने लगेगा.  टाटा समूह और सीजी पावर चिप संयंत्रों के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि भारत 2029 तक दुनिया में चिप बनाने के शीर्ष पांच केंद्रों में से एक होगा.

  • अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे टूटकर 82.85 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 

  • बुधवार को कारोबारी दिन के अंत में बीएसई सेंसेक्स 906.07 अंक टूटकर 72,761.89 और एनएसई निफ्टी 338 अंक की गिरावट के साथ 21,997.70 अंक पर बंद हुआ.  

  • जेजी केमिकल्स की डिस्काउंट पर लिस्टिंग

    जेजी केमिकल्स लिमिटेड के शेयर्स आज मार्केट में गिरावट के साथ लिस्ट हुए हैं. कंपनी का स्टॉक 221 रुपये के इश्यू प्राइस से 5 प्रतिशत नीचे लिस्ट हुआ है. बीएसई पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 4.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 211 रुपये पर लिस्ट  हुआ.  बाद में यह 11.26 प्रतिशत गिरकर 196.10 रुपये पर आ गया. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 209 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 772.16 करोड़ रुपये रहा.

  • महंगा हुआ सोना-चांदी

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है. गोल्ड का भाव 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 65595 रुपये के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 73950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. 

  • टॉप गेनर स्टॉक 

    आईटीसी
    नेस्ले इंडिया
    विप्रो
    टीसीएस
    ICICI Bank

    टॉप लूजर स्टॉक

    पॉवर ग्रिड
    एनटीपीसी
    टाटा स्टील
    भारती एयरटेल
    टाटा मोटर्स

  • NSE घटाएगा फीस

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इक्विटी कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में लेनदेन शुल्क घटाने का फैसला लिया है. एनएसई ने शुल्क को 1 अप्रैल से 1 फीसदी घटाने का फैसला लिया है. लेनदेन शुल्क में कटौती से देश के सबसे बड़े एक्सचेंज के सालाना राजस्व पर 130 करोड़ रुपये की नुकसान होगा. वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में एक्सचेंज को लेनदेन शुल्क के जरिये 8,330 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो सालाना आधार पर 16 फीसदी ज्यादा है.

  • महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव-

    >> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये और डीजल 94.46 रुपये प्रति लीटर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link