Stock Market LIVE: चुनाव से पहले बड़ी राहत, देशभर में पेट्रोल-डीजल 2 रुपये सस्ता
Stock Market Live Updates: अमेरिकी बाजारों में डाओ 37 अंक चढ़ा और नैस्डैक 87 अंक गिरा है. कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-
Share Market Latest News Hindi Live: शेयर मार्केट में कल की भारी बिकवाली के बाद आज भी गिरावट जारी है. ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव जारी है. इसके अलावा गिफ्ट निफ्टी भी 50 अंक फिसलकर 22000 के लेवल पर आ गया है. अमेरिकी बाजारों में डाओ 37 अंक चढ़ा और नैस्डैक 87 अंक गिरा है. कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-
नवीनतम अद्यतन
चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल को लेकर बड़ी राहत दी है, सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत 2 रुपये कम कर दी है. नई कीमत कल सुबह 6 बजे से लागू होगी.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने बृहस्पतिवार को कहा कि निदेशक मंडल अपने कर्मचारियों को ‘सोशल स्टॉक एक्सचेंज’ (एसएसई) के जरिये पैसे दान करने की अनुमति देने पर विचार करेगा.
एनपीसीआई ने पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को बहु-बैंक मॉडल के तहत यूपीआई प्रणाली में तृतीय पक्ष एप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) के रूप में भाग लेने की बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 82.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अपनी प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रुपये में गिरावट आई।
फरवरी महीने में देश में महंगाई दर में गिरावट आई है. थोक महंगाई दर (Wholesale price index) में फरवरी में 4 महीने के लो लेवल पर पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) 0.27 फीसदी से घटकर 0.2 फीसदी हो गई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर इस बारे में बताया गया है.
आज खुल गया ये IPO
Krystal Integrated का पब्लिक इश्यू आज से खुल गया है. आप आईपीओ के लिए 14 मार्च यानी आज से 18 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. इस आईपीओ का इश्यू साइज 300.13 करोड़ रुपये है. इसके अलावा प्राइस बैंड 680-715 रुपये है. एक लॉट में निवेशकों को 20 शेयर्स मिलेंगे. निवेशक मिनिमम 14,300 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
फेरोवियल की सब्सिडरी कंपनी सिंट्रा ने GIC एफिलेट्स से आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है.
मुकेश अंबानी खरीदेंगे हिस्सेदारी
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने का प्लान बनाया है. अब रिलायंस इंडस्ट्रीज वायाकॉम18 मीडिया में पैरामाउंट ग्लोबल की 13 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने वाली है. यह डील 4,286 करोड़ रुपये में होगी. रिलायंस ने पैरामाउंट ग्लोबल की वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की 13.01 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के लिए उसकी दो अनुषंगी कंपनियों के साथ समझौता किया है.
सस्ता हुआ सोना-महंगी हुई चांदी
गोल्ड की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा चांदी का भाव आज चढ़ गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव आज 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 65808 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. सिल्वर का भाव आज 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 75357 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
डिस्काउंट पर लिस्ट हुए गोपाल नमकीन के शेयर्स
शेयर मार्केट में आज गोपाल नमकीन के शेयरों की लिस्टिंग हो गई है. गुजरात के राजकोट बेस्ट नमकीन बनाने वाली कंपनी Gopal Namkeen के शेयर्स डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. बीएसई पर शेयरों की लिस्टिंग 12 प्रतिशत और एनएसई पर 15.5 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ हुई है. कंपनी के शेयर 350 पर लिस्ट हुए हैं.
टॉप गेनर स्टॉक्स-
>> पावर ग्रिड
>> एनटीपीसी
>> एमएंडएम
>> एलटी
>> रिलायंसटॉप लूजर स्टॉक्स-
>> बजाज फाइनेंस
>> टीसीएस
>> बजाज फिनसर्व
>> एचडीएफसी बैंक
>> एक्सिस बैंकलाल निशान में खुला बाजार
शेयर मार्केट आज भी गिरावट के साथ खुले हैं. सेंसेक्स आज 182.53 अंकों की गिरावट के साथ 72,582.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 52.05 अंकों की गिरावट के साथ 21,945.65 के लेवल पर है. आज आईटी, बैंकिंग समेत कई सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव-
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.86 रुपये और डीजल 94.46 रुपये प्रति लीटर है.