Stock Market LIVE: नए रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी, तेजी के साथ हुआ बंद, गोल्ड भी लाइफटाइम हाई पर

शिवानी शर्मा Apr 01, 2024, 15:56 PM IST

Share Market Latest News Hindi Live: फाइनेंशियल ईयर 2025 की आज से शुरुआत हो गई है. ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...

Share Market Latest News Hindi Live: फाइनेंशियल ईयर 2025 की आज से शुरुआत हो गई है. ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत आ रहे हैं. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी तेजी नजर आ रही है. डाओ जोंस में 125 अंकों की तेजी दिख रही है. इसके अलावा नैस्डेक में गिरावट है. यूरोपीयन मार्केट में भी तेजी नजर आ रही है. आज गिफ्ट निफ्टी 51.50 अंक ऊपर है. आज से सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती कर दी है. आज दिनभर शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...


 

नवीनतम अद्यतन

  • Share Market Close: 

    बीएसई सेंसेक्स 363.20 अंक चढ़कर 74,014.55 पर बंद हुआ.
    एनएसई निफ्टी 135.10 अंक की तेजी के साथ 22,462 अंक पर बंद हुआ.  

  • Hyundai and mahindra sales: हुंदै और महिंद्रा की बढ़ी सेल्स

    देश की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई रही. कंपनी ने मार्च 2023 में 61,500 वाहन बेचे थे. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 68,413 इकाई हो गई. कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी.

  • MG Motor India's sales: एमजी की गिरी सेल

    एमजी मोटर इंडिया की मार्च में रिटेल सेल सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रह गई. मोटर वाहन कंपनी ने मार्च 2023 में 6,051 इकाइयों की बिक्री की थी.  

  • Suzlon share price today: सुजलॉन शेयर प्राइस 

    इनकम टैक्स विभाग ने सुजलॉन पर भारी जुर्माना ठोका है. विभाग की तरफ से कंपनी पर 87.59 करोड़ र 172.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. आज शुरुआती कारोबार में सुजलॉन के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी. 

  • RBI's 90th year celebrations: आरबीआई के 90 साल
     
    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आज अपना 90वां स्थापना दिवस मना रहा है. मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में इसका भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद हैं. 

     

  • Foreign exchange market close: फॉरेन एक्सचेंज मार्केट बंद

    1 अप्रैल यानी आज बैंकों की सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से आज विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेंगे. 

  • Adani Power Share Price: अडानी पावर शेयर प्राइस

    अ़डानी पावर अपर सर्किट: रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा कंपनी के एमपी प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी लेने के बाद सोमवार, 1 अप्रैल को अडानी पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. अडानी पावर का शेयर मूल्य 533.70 रुपये के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 547.70 के लेवल पर खुला. अडानी पावर के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. आज 5 फीसदी की तेजी के साथ ये स्टॉक 560.45 के लेवल पर पहुंच गया है. 

  • Foreign exchange market close: फॉरेन एक्सचेंज मार्केट बंद

    1 अप्रैल यानी आज बैंकों की सालाना अकाउंट क्लोजिंग की वजह से आज विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेंगे. 

  • Sensex-Nifty on Record High: नए रिकॉर्ड हाई पर सेंसेक्स-निफ्टी 

    शेयर मार्केट की शानदार शुरुआत के बीच आज सेंसेक्स और निफ्टी ने बाजार में नया रिकॉर्ड हाई बना दिया है. सेंसेक्स पहली बार 74254 के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22529 के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा. दोनों ही इंडेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं. 

  • Stock Market Live Update: 10 बजे शेयर मार्केट का हाल

    आज सुबह 10 बजे सेंसेक्स 582.9 अंकों की तेजी के साथ 74,234.25 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 195.60 अंकों की तेजी के साथ 22,522.50 के लेवल पर है. 

  • Stock Marke Today: शेयर मार्केट अपडेट

    नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर मार्केट की धमाकेदार शुरुआत हुई है. आज सेंसेक्स 471.65 अंक यानी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 74,130.81 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 170.10 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 22,497.00 के लेवल पर है. 

  • Gold Price on record high: ग्लोबल मार्केट में लाइफटाइम हाई पर सोना

    गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड लेवल टच किया है. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों ने नया लाइफटाइन हाई बनाया है. 

  • Crude Oil Price Today: कच्चे तेल में तेजी
    WTI Crude की कीमतों में 0.30 फीसदी की तेजी है. आज इसका भाव 83.42 डॉलर प्रति बैरल है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 87.20 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है. 

     

  • LPG gas cylinder price: सस्ता हुआ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर
    >> दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये की कटौती हुई है. 
    >> कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमतों में 32 रुपये की कटौती हुई है. 
    >> मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमतों में 31.50 रुपये की कटौती हुई है. 
    >> चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये की कटौती हुई है. 

  • Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल प्राइस 
    1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली समेत सभी महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव जस के तस बने हुए हैं. 

    >> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link