Stock Market LIVE: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 456 अंक और गिरा; निफ्टी 124 टूटा
Share Market Latest News Hindi Live: इजरायल और ईरान तनाव की वजह से ग्लोबल मार्केट में डर दिखाई दे रहा है. आज भी घरेलू बाजार में बिकवाली देखने के लिए मिल सकती है. आज गिफ्ट निफ्टी करीब 150 अंक नीचे फिसल गया है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...
Share Market Latest News Hindi Live: इजरायल और ईरान तनाव की वजह से ग्लोबल मार्केट में डर दिखाई दे रहा है. आज भी घरेलू बाजार में बिकवाली देखने के लिए मिल सकती है. आज गिफ्ट निफ्टी करीब 150 अंक नीचे फिसल गया है. इसके अलावा डाओ में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजारों समेत दुनियाभर के बाजार इस समय टेंशन में है. मिडिल ईस्ट तनाव से एक तरफ जहां बाजार फिसल रहे हैं. वहीं, सोना तेजी से बढ़ रहा है. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...
नवीनतम अद्यतन
Share Market Update: इन शेयरों में रही गिरावट
मंगलवार के कारोबारी सत्र में इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.Stock Market Update: हरे निशान पर इन शेयरों ने किया कारोबार
फायदे में रहने वाले शेयरों में टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में साउथ कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.शेयर बाजार में तीसरे दिन गिरावट का दौर
बीएसई सेंसेक्स 456 अंक लुढ़क गया
आईटी शेयरों में बिकवाली से टूटा बाजार
एफआईआई की निकासी से भी बाजार को झटका
VST Industries Share Price: दमानी ने इस कंपनी के खरीदे 2.33 लाख शेयर
शेयर बाजार में गिरावट के बीच वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 3816 रुपये पर पहुंच गए हैं. राधाकिशन दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2.33 लाख शेयर के जरिये कंपनी में 1.51 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है. दमानी ने 3689.96 रुपये प्रति शेयर के दाम पर वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries) के शेयर खरीदे हैं.USD vs Rupee: रुपया नौ पैसे गिरकर 83.53 प्रति डॉलर पर
मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमत के बीच रुपया नौ पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.53 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजारों में नकारात्मक रुझान और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लगातार बिकवाल रहने से भी निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.51 प्रति डॉलर पर खुला.Share Market Update: सेंसेक्स में रिकवरी का माहौल
कारोबारी सत्र की शुरुआत में 73000 अंक के नीचे खुलने वाले शेयर बाजार में रिकवरी देखी जा रही है. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 310 अंक की गिरावट के साथ 73,087 अंक पर देखा गया. सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फाइनेंस के शेयर में देखी जा रही है.Top losers stocks: टॉप लूजर स्टॉक्स
आज गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एलटी और टेक महिंद्रा समेत कई शेयरों में बिकवाली हावी है.
Top gainer stocks: टॉप गेनर स्टॉक्स
आज के टॉप गेनर स्टॉक्स की लिस्ट में नेस्ले इंडिया, मारुति, एमएंडएम, टाटा स्टील, टाइटन, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और भारती एयरटेल समेत कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है.
Stock Market Opening Today: शेयर मार्केट ओपनिंग
आज भी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स 333.93 अंकों की गिरावट के साथ 73,065.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 85.55 अंकों की गिरावट के साथ 22,186.95 के लेवल पर है.
Stock Market Pre Opening: प्री-ओपनिंग में फिसला बाजार
आज प्री-ओपनिंग मार्केट में शेयर बाजार फिर फिसल गया है. मिडिल-ईस्ट तनाव का असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है. आज सेंसेक्स 493.68 अंकों की गिरावट के साथ 72,906.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 22,272.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
Windfall Tax on crude oil: विंडफॉल टैक्स
क्रूड ऑयल के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने Windfall Tax में इजाफा किया है. घरेलू क्रूड ऑयल पर इसमें 2800 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की गई है. नई दर आज आधी रात से लागू डीजल पर जीरो टैक्स को बरकरार रखा गया है. इससे पहले, 4 अप्रैल को सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैकस 4900 रुपये से बढ़ाकर 6800 रुपये प्रति टन किया था.
Crude Oil Price Today: कच्चे तेल का आज का भाव
आज WTI क्रूड का भाव 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 86.13 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 90.79 डॉलर प्रति बैरल पर है.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स
>> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.