Stock Market LIVE: बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 313 अंक ऊपर, निफ्टी भी 22250 के पार

शिवानी शर्मा Apr 22, 2024, 13:39 PM IST

Share Market Latest News Hindi Live: आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दिखाई दे रही है.इसके साथ ही आज ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत आ रहे हैं. एशियाई बाजारों में तेजी है. वहीं, गिफ्ट निफ्टी भी करीब 120 अंक ऊपर 22200 के लेवल के पार है.

Share Market Latest News Hindi Live: आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दिखाई दे रही है.इसके साथ ही आज ग्लोबल मार्केट से भी अच्छे संकेत आ रहे हैं. एशियाई बाजारों में तेजी है. वहीं, गिफ्ट निफ्टी भी करीब 120 अंक ऊपर 22200 के लेवल के पार है. आज रिलायंस के नतीजे आने है और HDFC Bank के भी शानदार नतीजों के बाद आज शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. अमेरिकी बाजारों में डाओ भी 200 अंक चढ़कर हुआ बंद था. शेयर मार्केट की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए आप ज़ी न्यूज़ के साथ जुड़े रहिए...


 

नवीनतम अद्यतन

  • Vodafone Idea FPO: वोडाफोन-आइडिया एफपीओ

    वोडाफोन-आइडिया का एफपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. आज तीसरे दिन कंपनी का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग पूरी तरह से सब्सक्राइब हुआ. इस इश्यू को पहले दिन 29 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था और दूसरे दिन 54 फीसदी सब्सक्राइब किया गया था. 

  • Welspun Corp shares price: वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड

    वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के शेयर्स 5 फीसदी की तेजी के साथ 555 के लेवल पर पहुंच गए हैं. कंपनी को भारत और यूएसए में कुल 872 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिसकी वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को सालभर में 155 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 

  • Jio Financial Services Share Price: जियो फाइनेंशियल शेयर प्राइस

    मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आज जियो फाइनेंशियल के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4 फीसदी तक बढ़ गया था. दोपहर में 12.30 बजे कंपनी का स्टॉक 2.74 फीसदी की तेजी के साथ 380.25 के लेवल पर है. 

  • HDFC Bank FD: एचडीएफसी बैंक एफडी

    HDFC बैंक ने अपनी स्पेशल स्कीम HDFC Senior Citizen Care FD में निवेश करने की आखिरी तारीख 2 मई, 2024 कर दी है. इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 7.75% का ब्याज मिल रहा है. 

  • Stock Market Update: 11.30 बजे शेयर मार्केट का हाल

    सुबह को 11.30 बजे भी शेयर मार्केट में तेजी जारी है. अभी सेंसेक्स 388 अंकों की बढ़त के साथ 73476 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 140 अंकों की बढ़त के साथ 22287 के लेवल पर है. बैंक निफ्टी भी 257 अंकों की बढ़त के साथ 47831 के लेवल पर है. 

  • Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी का आज का भाव

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज सोने का भाव 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 72185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसके अलवा चांदी का भाव 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 82295 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

  • IREDA Share Price Today: इरडा शेयर प्राइस

    देश की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC कंपनी इरडा के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज सुबह को कारोबार शुरू करते ही कंपनी का स्टॉक 11 फीसदी ऊपर होकर 179 रुपये पर पहुंच गया था. Q4FY24 में कंपनी के शानदार प्रदर्शन से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 

  • Top Loser Shares: टॉप लूजर स्टॉक्स

    आज के टॉप लूजर शेयर्स की लिस्ट में एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, जेएसडब्लू स्टील और रिलायंस में गिरावट दिख रही है. इन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो रही है. 

  • Top Gainer Shares: टॉप गेनर स्टॉक्स

    आज के टॉप गेनर शेयर्स की लिस्ट में अल्ट्राकेमिकल, एक्सिस बैंक, एलटी, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स समेत कई शेयरों में आज तेजी जारी है. 

  • Stock Market Opening Today: शेयर मार्केट में तेजी

    लगातार गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स 313 अंकों की तेजी के साथ 73,401.78 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी इंडे्स 112 अंकों की बढ़त के साथ 22,259.05 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू मार्केट में देखने को मिल रहा है. 

  • RIL Share Price: आज आएंगे रिलायंस के रिजल्ट

    अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज सोमवार, 22 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2023-24 (Q4 FY24) के लिए अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी. कंपनी का बोर्ड FY24 के लिए डिविडेंड पर भी विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा.

  • Crude Oil Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

    आज WTI क्रूड का भाव 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 82.92 डॉलर प्रति औंस पर है. इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का भाव 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर है

  • Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल लेटेस्ट रेट्स

    >> दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link