Stock Market LIVE: गौतम अडानी को झटका, SC ने लगाया जुर्माना; क्या चीन के सुधर रहे हाल?

शिवानी शर्मा Mar 18, 2024, 20:01 PM IST

Stock Market Live Updates: ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले संकेत दिखाई दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 85 अंकों की गिरावट नजर आ रही है. वहीं, एशियाई बाजारों की बात करें तो इनमें मजबूती दिखाई दे रही है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-

Share Market Latest News Hindi Live: ग्लोबल मार्केट में मिलेजुले संकेत दिखाई दे रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी में 85 अंकों की गिरावट नजर आ रही है. वहीं, एशियाई बाजारों की बात करें तो इनमें मजबूती दिखाई दे रही है. इस हफ्ते फेड रिजर्व की मीटिंग होनी है, जिस वजह से अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं, महंगाई के आंकड़ों सो भी बाजार की टेंशन बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात की जाए तो सरकार ने हाल ही में 2 रुपये की कटौती की है. बिजनेस जगत की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए जुड़े रहिए-


 

नवीनतम अद्यतन

  • कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से सौद का आकार घटने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 128 रुपये की गिरावट के साथ 75,522 रुपये प्रति किग्रा रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 128 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,522 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

  • इंडिगो ने सोमवार को 31 मार्च से बेंगलुरु और अगाती के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की। इससे लक्षद्वीप के लिए हवाई संपर्क में सुधार होगा। 

  • देश के विमानन क्षेत्र में हाल में उतरने वाली एयरलाइन कंपनी फ्लाई91 ने बेंगलुरु के लिए अपनी पहली उड़ान भरी. कंपनी गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 7.55 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए  अपनी पहली उड़ान भरी.  

  • देश के विमानन क्षेत्र में हाल में उतरने वाली एयरलाइन कंपनी फ्लाई91 ने बेंगलुरु के लिए अपनी पहली उड़ान भरी. कंपनी गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 7.55 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए  अपनी पहली उड़ान भरी.  

  • इंश्योंरेंस सेक्टर में बीते 9 सालों में करीब 54 हजार करोड़ का विदेशी निवेश आया है. वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी ने कहा है कि विदेशी पूंजी के प्रवाह संबंधी मानदंडों को अधिक उदार बनाने के बाद से बीमा क्षेत्र में पिछले नौ साल में करीब 54,000 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश  आया है. 

  • गौतम अडानी को एक और झटका लग गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अडानी पावर के उस आवेदन पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें लेट पेमेंट सरचार्ज (LPS) की मांग की गई थी. इसके साथ ही एससी ने अडानी की कंपनी पर 50,000 का जुर्माना भी लगाया है. 

     

  • क्या सुधर रही चीन की स्थिति?

    चीन के मैन्युफैक्चरिंग और इंवेस्टमेंट में 2024 के पहले दो महीनों में सुधार हुआ है, जबकि रियल एस्टेट सेक्टर अभी भी कमजोर बना हुआ है. चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. 

  • MCX पर सस्ता हुआ सोना-चांदी

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट है. आज सोने का भाव 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 65245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, चांदी का भाव 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 75296 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

  • टॉप गेनर स्टॉक्स - 

    एमएंडएम
    टाटा स्टील
    एनटीपीसी
    टाटा मोटर्स
    एलटी

    टॉप लूजर स्टॉक्स-

    टाइटन
    मारुति
    एशियन पेंट्स
    पावर ग्रिड
    आईसीआईसीआई बैंक

  • हरे निशान में खुला बाजार

    हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 95.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 72,738.93 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी 10.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 22,033.80 के लेवल पर है.

  • अमेरिकी मार्केट में गिरावट

    शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट गिरावट के साथ क्लोज हुए. डाओ जोंस 191 अंक फिसला, एसएंडपी 33 अंक और नैस्डैक 155 अंक नीचे क्लोज हुआ.

  • महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव-

    >> दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
    >> मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
    >> कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर हुई है.
    >> चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर हुई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link