Business News: ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स और निफ्टी, RBI ऑफिस में धमकी भरा ई-मेल करने वाला गिरफ्तार
बुधवार के कारोबारी सत्र में 30 अंक वाला सेंसेक्स करीब 186 अंक की तेजी के साथ 71,492 अंक पर खुला. इसके बाद इसमें तेजी का सिलसिला जारी है और यह चढ़कर 71,744 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी सूचकांक 21,497 अंक पर खुला और इसमें 21,562 का हाई लेवल देखा गया.
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. दूसरी तरफ लाखों फ्लैट बायर्स को राहत देते हुए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़ी अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए यूपी सरकार के आदेश को लागू कर दिया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में 30 अंक वाला सेंसेक्स करीब 186 अंक की तेजी के साथ 71,492 अंक पर खुला. इसके बाद इसमें तेजी का सिलसिला जारी है और यह चढ़कर 71,744 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी सूचकांक 21,497 अंक पर खुला और इसमें 21,562 का हाई लेवल देखा गया. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 229.84 अंक की तेजी के साथ 71,336 अंक पर और निफ्टी 91.95 अंक की बढ़त के साथ 21,441 अंक पर बंद हुआ. कारोबार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए बने रहिए जी न्यूज के साथ-
नवीनतम अद्यतन
लगातार चौथे दिन तेजी
बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स पहली बार 72000 अंक के पार बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स 701.63 अंक चढ़कर 72,038.43 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 सूचकांक 213.40 अंक के उछाल के साथ 21,654.75 अंक के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.सोने-चांदी में तेजी
एमसीएक्स पर बुधवार को गोल्ड और सिल्वर की कीमत में फिर से तेजी देखी जा रही है. बुधवार दोपहर के समय गोल्ड 279 रुपये की तेजी के साथ 63304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी में 112 रुपये की तेजी देखी जा रही है और यह 75146 रुपये प्रति किलो के लेवल पर पहुंच गई.धमकी भरा ई-मेल करने वाला गिरफ्तार
आरबीआई ऑफिस में धमकी भरा ई-मेल करने वाले शख्स को मुंबई क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस शख्स को गुजरात के वडोदरा शहर से गिरफ्तार किया. सूत्रों ने बताया की गिरफ्तार शख्स नशे की हालत में नहीं था. उसने किस कारण यह ईमेल किया, इस बारे में क्राइम ब्रांच जानकारी इकट्ठा कर रही है. बम ब्लास्ट की धमकी भरे ई-मेल में आरोपी ने गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की थी.MSP बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी
नारियल कोप्रा के MSP बढ़ाने को कैबिनेट ने मंजूरी दी. मिलिंग कोपरा की MSP 10860 रुपये प्रति क्विंटल को 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 11160 रुपये प्रति क्विंटल किया गया! BVall कोपरा की MSP को Rs 11750 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 12000 रुपये प्रति क्विंटल किया गया.रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड बना है. बुधवार दोपहर सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़कर 71,871 अंक पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई 21,603 अंक पर पहुंच गया. बाजार में स्टील कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है.एसबीआई ने ब्याज दर में किया इजाफा
एसबीआई (SBI) ने एफडी पर ब्याज दर में इजाफा कर दिया है. बढ़ी हुई ब्याज दर 2 करोड़ से कम की एफडी पर लागू है. नई दर को 27 दिसंबर 2023 से लागू किया गया है. बैंक ने एक साल से ज्यादा और दो साल से कम, 2 साल ज्यादा और 3 साल से कम और पांच साल से ज्यादा वाले सभी टेन्योर पर ब्याज दर बढ़ाई गई है. इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक और फेडरल बैंक ने भी ब्याज दर में इजाफा किया है.निफ्टी के टॉप गेनर्स
HINDALCO
ULTRATECH CEMENT
TATA MOTORS
TATA STEEL
BAJAJ-AUTOनिफ्टी के टॉप लूजर्स
BRITANNIA
NTPC
WIPRO
TCS
HERO MOTOCOसेंसेक्स के टॉप गेनर शेयर
अल्ट्राटेक सीमेंट
टाटा स्टील
टाटा मोटर्स
जेएसडब्ल्यू स्टील
बजाज फाइनेंससेंसेक्स के टॉप लूजर शेयर
एशियन पेंट
एनटीपीसी
मारुति
हिन्दुस्तान लिवरअमिताभ कांत समिति की सिफारिशे लागू
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बोर्ड ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट से जुड़ी अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए यूपी सरकार के आदेश को लागू कर दिया है. सरकार की तरफ से उठाए गए इस कदम का मकसद खरीदारों को जल्द घर दिलाना और बिल्डरों के अटके प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद करना है. इस फैसले से 117 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के 75,000 घर खरीदारों को राहत मिलेगी.