नई दिल्ली: LPG Gas Connection: अगर आप भी रसोई गैस का नया कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. LPG का नया कनेक्शन लेना अब बेहद आसान हो गया है. पहले गैस कनेक्शन लेने के लिए आपके पास एड्रेस प्रूफ होना चाहिए था, तभी आपको LPG का कनेक्शन मिल सकता था. लेकिन अब नए नियम के तहत आपको किसी तरह के एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. 


बिना एड्रेस प्रूफ मिलेगा गैस कनेक्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके परिवार में किसी के भी पास LPG कनेक्शन है तो आपको भी गैस कनेक्शन आसानी से मिल जाएगा. अब आपको इसके लिए आपको किसी तरह का एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी. यानी अब रसोई गैस कनेक्शन के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ग्राहकों के लिए ये सुविधा दी है. इसका फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भी उठाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत! फेसलेस असेसमेंट के लिए Income Tax विभाग ने जारी किए तीन e-Mail आईडी


परिवार के पुराने कनेक्शन पर मिलेगा नया LPG कनेक्शन


इस सुविधा के तहत अगर परिवार में माता-पिता, भाई-बहने या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो, परिवार के दूसरे सदस्य भी इसी पते का फायदा उठा सकते हैं. बस इस पते को वेरिफाई करवाना होगा. परिवार में जिस तेल मार्केटिंग कंपनी का गैस सिलेंडर आता है, उसकी गैस एजेंसी में जाना होगा और मूल गैस कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज देने होंगे. वेरिफिकेशन के बाद नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा.


VIDEO



ये भी पढ़ें- Indian Railways का नया नियम! ट्रेन टिकट बुक करते समय इस खास कोड का रखें ध्‍यान, वरना आपको नहीं मिलेगी सीट


नए कनेक्शन पर भी मिलेगी LPG सब्सिडी 


सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसमें मूल गैस कनेक्शन पर जो सब्सिडी मिलती है, इसी आधार पर लिए गए दूसरे कनेक्शन पर भी सब्सिडी का फायदा मिलेगा. उज्जवला योजना के तहत भी ऐसे गैस कनेक्शन बुक किए जा सकते हैं. आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड और पुराने गैस कनेक्शन से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी को गैस एजेंसी में जाकर देना होगा और नया गैस कनेक्शन अप्लाई करना होगा. आपको बता दें कि एक ही पते पर कई गैस कनेक्शन लिए जा सकते हैं. चूकिं सभी गैस कनेक्शन आधार से लिंक्ड होते हैं, इसलिए किसी भी तरह की घपलेबाजी की गुंजाइश नहीं होती है. सरकार एक ही पते पर कई गैस कनेक्शन की सुविधा का लगातार विस्तार कर रही है. एलपीजी गैस कनेक्शन के ऑनलाइन आवेदन या उसे ट्रांसफर कराने की प्रक्रिया भी काफी सरल हो गई है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV