LPG Cylinder Subsidy: सरकार ने आम लोगों को बढती महंगाई से थोड़ी राहत जरूर दी है. सरकार ने हाल ही में एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price), पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol and Diesel prices) में भारी कटौती भी की है. इसके अलावा सरकार ने एलपीजी पर 200 रुपये सब्सिडी का ऐलान किया है. सरकार 9 करोड़ लोगों को एलपीजी पर सब्सिडी दे रही है. आइये जानते हैं आपको इसका लाभ कैसे मिलेगा?


घर बैठें चेक करें अपडेट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपके खाते में एलपीजी की सब्सिडी आ रही है या नहीं, इसका पता आप घर बैठे आसानी से लगा सकते हैं. अगर आपके खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है और आप पात्र हैं तो आप आगे इसकी शिकायत कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से ये जान सकते हैं कि आपके खाते में सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Update) आ रही है या नहीं.


ये भी पढ़ें- Privatization: बिक गई ये बड़ी सरकारी कंपनी, अब रतन टाटा के हाथों में गई कमान


ऐसे चेक करें खाते में सब्सिडी


1. इसके लिए आप www.mylpg.in पर जाएं.
2. अब आपको स्क्रीन के दाईं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखेगी, यहां अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें.
3. इसके बाद स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.
4. अब सबसे ऊपर दाईं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन टैप करें.
5. अगर आप पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है तो साइन-इन करें. अगर आपकी आईडी नहीं है तो आप न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉगइन करें.
6. अब आपके सामने विंडो ओपन होगा उसमें दाईं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर टैप कर दें.
7. यहां आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.
8 इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करें.
9. अब आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. 
10. इसके अलावा आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


क्यों रुक जाती है सब्सिडी?


अगर आपकी भी सब्सिडी नहीं आई है तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Status) क्यों रुक गई. दरअसल, LPG पर मिलने वाली सब्सिडी के रुकने की सबसे बड़ी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होना हो सकती है. इसके अलावा जिनकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें भी सब्सिडी नहीं दी जाती है.