नई दिल्ली: मुंबई में मेट्रो रेल के तीन नए प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र सरकार ने मंजूरी दी है. महाराष्ट्र कैबिनेट की हुई बैठक में छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से वडाला, कल्याण से डॉम्बिवली से तलोजा तक और ठाणे के घोड़बंदर रोड के पास गायमुख से लेकर मीरा रोड के शिवाजी चौक तक की लाइन को मंजूरी दी गई है. इन नई लाइनों से सेंट्रल सब अर्बन रूट पर रहने वालों को फायदा मिलेगा. राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी के बाद इसके लिए डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाया जाएगा. और फिर आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोजेक्ट पर कितनी लागत आएगी इसका ब्यौरा अभी आना बाकी है. मुंबई में फिलहाल कोलाबा से लेकर अंधेरी के सीप्ज, अंधेरी वेस्ट के डीएन नगर से लेकर दहिसर वेस्ट और अंधेरी ईस्ट से लेकर दहिसर ईस्ट की मेट्रो लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. नई मेट्रो लाइनें आने पर लोकल ट्रेनों के अलावा सड़को पर भी भीड़ में कमी की उम्मीद की जा सकती है.