न्यूयॉर्क : होटल चलाने वाली कंपनी मैरियॉट इंटरनेशनल ने स्टारवूड होटल्स एंड रिजॉर्ट वर्ल्डवाइड का अधिग्रहण कर लिया है। यह सौदा 13 अरब डालर का है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ मैरिओट, कोर्टयार्ड तथा रिज कार्लटन ब्रांड अब स्टारवूड के शेरेटन, वेस्टिन, डब्ल्यू तथा सेंट रेजिस प्रोपर्टीज साथ आ गये हैं। इस अधिग्रहण के साथ अब कुल 30 होटल ब्रांड मैरिओट के अंतर्गत आएंगे। कुल 110 देशों में 5,700 संपत्ति तथा 11 लाख कमरों के साथ यह सबसे बड़ा होटल बन गया है।


होटल के आंकड़ों पर नजर रखने वाली एसटीआर ने यह जानकारी दी है। मैरियॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बातचीत में कहा, ‘हम अब ज्यादा विकल्प दे सकेंगे। यह विकल्प स्थान, होटल तथा खर्च के मामले में होगा जो ग्राहक करना चाहता है।’