शादी में खर्च की नहीं रहेगी टेंशन! इस कंपनी ने लॉन्च किया नया फीचर, चुटकियों में मिलेगा लोन
Matrimony: कंपनी ने लोन देने के लिए आईडीएफसी, टाटा कैपिटल, लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की है.
Matrimony Wedding Loan: शादी के लिए जीवनसाथी की तलाश संबंधी सेवाएं देने वाली कंपनी मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने नया फीचर लॉन्च किया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि विवाह के लिए कर्ज देने के लिए 'वेडिंग लोन डॉट कॉम' पेश किया है.
कंपनी ने व्यापक ऋण समाधान देने के लिए आईडीएफसी, टाटा कैपिटल, लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस जैसे प्रमुख वित्तीय संस्थानों के साथ भागीदारी की है. मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने शुक्रवार को बयान में कहा, "यह मंच ऋण बेचने से आगे बढ़कर ग्राहकों की वित्तीय भलाई पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करेगा."
कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?
कंपनी के सीईओ मुरुगावेल जानकीरामन ने कहा, "मैट्रिमोनी पिछले दो दशक से खुशहाल विवाहों की वजह रहा है. हम उन लाखों लोगों के लिए भरोसेमंद भागीदार हैं, जो सही जीवनसाथी ढूंढना चाहते हैं. वेडिंगलोन डॉट कॉम के साथ हम विवाह की योजना बनाने, बजट बनाने और उसे साकार करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करना चाह रहे हैं.
मैट्रिमोनी पर 8 युवतियों से 62.83 लाख रुपये की ठगी
कर्नाटक के दावणगेरे पुलिस ने कन्नड़ मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर आठ युवतियों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी मधु ने कथित तौर पर महिलाओं को नौकरी का वादा किया और उनसे पैसे ऐंठे हैं. मधु 2019 से ही गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन अब उसे पकड़ लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कर्नाटक के मंड्या जिले के मचाहल्ली गांव का रहने वाला मधु के खिलाफ विभिन्न शहरों में आठ अलग-अलग मामलों में आरोप दर्ज किए गए हैं.