Mercedes Benz Cars Price: अगले साल से लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज बेंज की कार खरीदना महंगा हो जाएगा. जर्मनी की लग्जरी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने बयान में कहा कि भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी के लिए दो लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ाई जाएंगी. 


व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाई कीमतें


मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) संतोष अय्यर ने कहा, "पिछली तीन तिमाहियों से, हम अपनी लागत संरचना पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहे हैं. ऐसा मुख्य रूप से कच्चे माल की बढ़ती लागत, जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव, लॉजिस्टिक खर्चों में वृद्धि और मुद्रास्फीति के चलते है.’’ उन्होंने आगे कहा कि व्यवसाय की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हमने कीमतों में मामूली बढ़ोतरी का फैसला किया है."


भारत में मर्सिडीज-बेंज की रेंज:


मर्सिडीज-बेंज भारत में कई मॉडल्स ऑफर करती है, जो विभिन्न सेगमेंट्स में आते हैं. जैसे-


हैचबैक और सिडान्स:


A-Class: लगभग ₹41.55 लाख से शुरू.
C-Class: लगभग ₹57.50 लाख से शुरू.
E-Class: लगभग ₹75 लाख से शुरू.


SUVs:


GLA: लगभग ₹44 लाख से शुरू.
GLC: लगभग ₹62 लाख से शुरू.
GLE: लगभग ₹85 लाख से शुरू.
GLS: लगभग ₹1.14 करोड़ से शुरू.


लग्जरी और परफॉर्मेंस कार्स:


S-Class: लगभग ₹1.6 करोड़ से शुरू.
AMG GT: लगभग ₹2.5 करोड़ से शुरू. 


इलेक्ट्रिक व्हीकल्स:


EQC: लगभग ₹99.30 लाख से शुरू. 
यह सभी प्राइस रेंज दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस पर आधारित हैं और विभिन्न वेरिएंट्स के साथ बदल सकते हैं.