नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल आयोजित की गई है. सेल की शुरुआत 12 अगस्त को हुई और यह 18 अगस्त तक चलेगी. Mi Days सेल में शाओमी (Xiaomi) के सभी स्मार्टफोन पर  बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Note 7S जिसकी कीमत 11999 रुपये है, यह स्मार्टफोन 2000 के डिस्काउंट  पर 9999 रुपये में मिल रहा है. HDFC बैंक डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. इतना ही कैशबैक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा. इस फोन में 3जीबी रैम, 48MP + 5MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13MP सेल्फी कैमरा है.



पिछले दिनों लॉन्च हुए Redmi K20 पर भी 1000 रुपये की छूट मिल रही है. 22999 रुपये का फोन 21999 रुपये में मिल रहा है. एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा. इस फोन में 6जीबी रैम, 48MP + 13MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअब और 20MP सेल्फी कैमरा है.


POCO F1 पर 18 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. 21999 रुपये का फोन 17999 रुपये में बिक रहा है. इसकी स्क्रीन 6.18 इंच है. रैम 6जीबी, इंटर्नल मेमोरी 64जीबी है. कैमरे की बात करें तो 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 20MP का सेल्फी कैमरा है.


Redmi Note 7 Pro  पर  12 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. 15999 रुपये का फोन 13999 रुपये में मिल रहा है. एक्सिस बैंक और HDFC बैंक कार्ड  पर 5 फीसदी का डिस्काउंट अलग से मिलता है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी रैम 4जीबी और स्क्रीन 6.3 इंच है. कैमरे की  बात करें तो 48MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा है.